कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक कॉमेडी शो में बिना नाम लिए टिप्पणी की थी। इस पर विवाद हो गया। अब इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश कदम का बयान आया है।
उन्होंने कहा, “कॉमेडी शो में सीनियर लीडर्स का अपमान करने को अगर वो कॉमेडी बोलते हैं, तो यह कॉमेडी महाराष्ट्र में नहीं चलेगी।”
मंत्री ने कहा, “जिस तरह से एक गाना बनाने के बाद विवाद हुआ, और उसके बाद भी दूसरा गाना बनाकर सरकार और प्रशासन को निशाना बनाकर मज़ाक उड़ाने का प्रयास हो, जबकि आपके ऊपर एक केस दर्ज हो चुका है।”
“आप कायदे से ऊपर नहीं हो, आप शासन से ऊपर नहीं हो। इसलिए, जो भी कायदा है, उसके अनुसार इस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।”
क्या है मामला?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था। इस गाने में शिवसेना में हुई टूट का हवाला दिया गया था।
इस गाने में ‘ग़द्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे एकनाथ शिंदे को ‘गाली देने के तौर पर’ देखा जा रहा है। हालांकि, कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया था।
रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उस जगह पर तोड़फोड़ भी की, जहां कामरा का शो शूट किया गया था।
शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कराई है।