देश में कल से दूध के दामों में होगी बढ़ोतरी, अमूल और मदर डेयरी के दूध में 2 रूपए का इजाफा

देश में कल से दूध के दामों में होगी बढ़ोतरी, अमूल और मदर डेयरी के दूध में 2 रूपए का इजाफा

भारत देश में दूध की कीमतों मैं 17 अगस्त से 2 रूपए का इजाफा लागू किया गया है. देश की सबसे बड़ी दूध
प्रोडक्शन कंपनी ने बुधवार को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 17 अगस्त यानी कल से अमूल दूध के दामों में 2
रूपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध के दामों की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
कल से दूध की कीमतों में इजाफा लागू किया जाएगा. दूध के प्रोडक्शन पर पिछले महीने लगे जीएसटी का असर
नजर आ रहा है. मदर डेयरी ने इससे पहले भी 6 मार्च को दूध के दामों को बढ़ाया था.

दूध के दामों में कल से बढ़ोतरी
देश में 17 अगस्त से दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है. गुजरात में भी अमूल दूध के दामों में इजाफा किया गया
है. एलान गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध के दामों को बढ़ाया दीया है.
Amul Gold Milk – 500ml 31 rupee
Amul Taaza Milk – 500ml 25 rupee
Amul Sakti Milk – 500ml 28 rupee

आज भर फुल क्रीम मदर डेयरी का 59 रूपए प्रति लीटर मिलेगा. कल से इसकी कीमत 2 रूपए बढ़कर या नहीं
61 रूपए प्रति लीटर मिलेगी. और वही कॉउ मिल्क 53 रूपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क 51 रूपए प्रति लीटर
ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. जीसीएमएमएफ ने अमूल दूध की कीमतों को बढ़ाया है जिसका कारण बताया कि
रेशम और प्रोडक्शन की बड़ी लागत इसका एकमात्र कारण है. पिछले साल तक पशुओं के लागत में लगभग 20%
तक की बढ़ोतरी की गई जिस वजह से इस साल दूध के दामों को बढ़ाया गया है. दूध प्रोडक्शन पर सरकार ने
पिछले महीने 5 % तक की जीएसटी बढ़ा दी है. इसी कारण दूध लस्सी पनीर के दामों में पहले से ही बढ़ोतरी की
गई है इजाफा लोगों की जेब पर बोझ बनती जा रही है.

Total
0
Shares
Previous Post
हर घर तिरंगा अभियान में आरएसएस ने लिया बढ़ चढ़ हिस्सा

हर घर तिरंगा अभियान में आरएसएस ने लिया बढ़ चढ़ हिस्सा

Next Post
अरविंद केजरीवाल आज करेंगे गुजरात का दौरा, साथ ही करेंगे कई अहम ऐलान

अरविंद केजरीवाल आज करेंगे गुजरात का दौरा, साथ ही करेंगे कई अहम ऐलान

Related Posts
Total
0
Share