मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’

फूलों की सुंदरता को एन्जॉय करने के लिए मुगल गार्डन (Mughal Garden) एक बेहतरीन प्लेस है। सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। हमे आज़ाद हुए 75 वर्षों का समय हो चुका है। अमृत महोत्सव के दौरान केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। अमृत उद्यान में फूलों की अलग - अलग प्रजातियों को निहार सकते हैं।

अमृत उद्यान दिल्ली के खूबसूरत स्थानों में से एक है। वर्ष में एक बार कुछ हफ़्तों के लिए अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है। अमृत उद्यान में फूलों की ख़ूबसूरती आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र है। अगर आप भी अमृत उद्यान में घूमने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=reYSkOCgIas

अमृत उद्यान कब खुलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन की ओर से अमृत उद्यान 31 जनवरी से 30 मार्च तक खोला जाएगा। नाम बदलने की घोषणा के बाद दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने मुगल गार्डन के नाम का बोर्ड हटा दिया था।

आम जनता के लिए अमृत उद्यान 12 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान का दीदार करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। यह रजिस्ट्रेशन आपको 24 घंटे पहले करवाना होगा। जिस दिन आप यहाँ घूमने जाना चाहते हैं उससे एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें।

आप मुगल गार्डन के अंदर मोबाइल फ़ोन लेकर जा सकते हैं लेकिन यहाँ कैमरा ले जाना मना है।

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1619609116573581314

कब बंद रहता है अमृत उद्यान ?
हर साल सोमवार के दिन अमृत उद्यान बंद रहता है। सोमवार का दिन छोड़ कर आप किसी भी दिन यहाँ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा आप 12 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किसी भी दिन मुगल गार्डन का दीदार कर सकते हैं।

अमृत उद्यान की कुछ खास बातें
https://www.ultranewstv.com/news/amrit-udyan-new-name-of-mughal-garden/