सरपंच की हत्या मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

सरपंच की हत्या मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

बीड के सरपंच की हत्या को लेकर बढ़ते दबाव के बीच महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगवार को बताया कि उन्होंने धनंजय मुंडे का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और ‘अगली कार्यवाही के लिए राज्यपाल को भेज दिया है।’

हालांकि धनंजय मुंडे ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना इस्तीफ़ा दिया है।

उधर शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “सिर्फ़ इस्तीफ़ा पर्याप्त नहीं है। इस सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए। बीते ढाई तीन सालों में महाराष्ट्र में क़ानून व्यवस्था बिगड़ी है…अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और सरकार को बर्ख़ास्त नहीं किया जाता तो राज्य में कौन निवेश करने आएगा।”

बीड ज़िले में एक सरपंच की हत्या में धनंजय मुंडे के एक क़रीबी सहयोगी की गिरफ़्तारी के बाद उनके इस्तीफ़े की मांग तेज़ हो गई थी।

83f9665f 08b1 4865 99ad 476f869b67d4 1.jpg 1 सरपंच की हत्या मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

असल में बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के समय की कुछ तस्वीरें बाहर आईं जिसके बाद उन पर दबाव बढ़ गया था।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सीएम फडणवीस के साथ धनंजय मुंडे की बैठक हुई थी जिसमें उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया था।

पूरा मामला

बीबीसी मराठी के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण करके उनकी बर्बर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश को जन्म दिया था।

लेकिन जबसे देशमुख की हत्या के समय की तस्वीरें वायरल हुई हैं, माहौल और गरम हो गया है।

इस हत्याकांड की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी और उसने अपनी चार्जशीट में हत्या के दौरान की गई बर्बरता की तस्वीरों को इसमें शामिल किया था।

इन तस्वीरों में अभियुक्त, संतोष देशमुख को बेरहमी से पीटता दिख रहा है और एक तस्वीर में वह देशमुख की पिटाई करते हुए हंस रहा है। मंगलवार को मनोज जारंग पाटिल ने देशमुख परिवार से मुलाक़ात की और इस दौरान संतोश देशमुख के भाई धनंजय देशमुख रो पड़े। धनंजय ने इन तस्वीरों को इंटरनेट से हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
रामनरेश त्रिपाठी - Ramnaresh Tripathi

रामनरेश त्रिपाठी – Ramnaresh Tripathi

Next Post
चैंपियंस ट्रॉफ़ी पहला सेमीफ़ाइनल: भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, किया ये फ़ैसला

चैंपियंस ट्रॉफ़ी पहला सेमीफ़ाइनल: भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, किया ये फ़ैसला

Related Posts
Total
0
Share