शारदीय नवरात्र को लेकर राजधानी के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए ऐप से
बुकिंग करके भी जा सकेंगे। इस बार श्रद्धालुओं को मंदिरों में मां दुर्गा के स्वरूप के खुले दर्शन मिलेंगे।
दिल्ली के कुछ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को फूल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाने की अनुमित दी है। मंदिरों में भजन-
कीर्तन और भंडारे का आयोजन भी होगा। साथ ही सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि
26 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं।
160 सीसीटीवी कैमरों से रखेंगे नजर झंडेवाला देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के मीडिया प्रभारी नंद किशोर सेठी
ने बताया कि श्रद्धालुओं को रानी झांसी रोड, देशबंधु गप्ता रोड और वरुणालय वाले मार्ग से मंदिर में दर्शन के
लिए प्रवेश मिलेगा। जो श्रद्धालु भीड़ से बचना चाहते हैं वह ऐप से बुकिंग करके भी दर्शन के लिए आ सकते हैं।
एक-दो दिन में ऐप को तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र को लेकर मंदिर को सजाने का कार्य जारी
है। सुरक्षा को लेकर 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सोशल मीडिया की मदद से भी श्रद्धालु लाइव दर्शन कर
सकेंगे।
श्रद्धालु सिर्फ दर्शन कर सकेंगे कालकाजी मंदिर के पंडित दीपक भारद्वाज ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए फूल-
प्रसाद चढ़ाने पर रोक रहेगी। श्रद्धालु मंदिर में सिर्फ दर्शन कर सकेंगे। राम प्याऊ से श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की
योजना की तैयारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए लगभग 700 सेवादार तैनात होंगे। इसके अलावा
सिविल डिफेंस वॉलंटियर और दिल्ली पुलिस की मदद भी ली जाएगी।
नौ दिन तक भंडारा होगा प्रीत विहार स्थित गुफा वाला मंदिर (शिव मंदिर) के प्रधान सुरेंद्र दीवान ने बताया कि
मंदिर में सजावट शुरू हो गई है। मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने पर इस बार कोई रोक नहीं है। श्रद्धालु माता के
खुले दर्शन कर सकेंगे। नौ दिन तक मंदिर में भंडारे का आयोजन होगा।
स्कैनर मशीन से सामान की जांच होगी
छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि मंदिर को देसी-विदेशी फूलों से सजाया
जाएगा। बेंगलुरु, कर्नाटक, इटली और सिंगापुर के फूलों से मंदिर सजेगा। मंदिर को रोशनी से जगमग करने का
कार्य जारी है। सुरक्षा को लेकर 100 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की तर्ज पर
सामान की जांच के लिए स्कैनर मशीन लगेगी। सुबह-शाम लगभग दो लाख श्रद्धालुओं