ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास दिनांक 02 जून, 2023 (शुक्रवार) की शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसकी चपेट में तीन ट्रेनें आई हैं। ये हादसा बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के नज़दीक हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। इसके बाद पटरी से उतरे डिब्बों से दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफ़ास्ट रेल गाड़ी टकरा गई। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 238 हो गई है, वहीं 650 लोग घायल हुए हैं। रेल मंत्री ‘अश्विनी वैष्णव’ ने हादसे में हताहत होने वालों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है।
टाला गया ‘वंदे भारत ट्रैन’ का उद्घाटन
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई-गोवा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे। ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे के बाद इसमें बदलाव किया गया है। इस हादसे पर पीएम ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लिस्ट ⮞
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
- 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
- 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल
- 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
- 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल
- 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस
- 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल 
- 12891 बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस
- 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
- 08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल
- 22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
- 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
- 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस
- 08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल
- 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
- 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
- 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
- 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
- 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
- 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
- 12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
- 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
- 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
- 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
- 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल
- 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल
- 08439 पुरी-पटना स्पेशल
इससे पहले भी तीन बार टकरा चुकीं हैं आपस में ट्रेनें –
यूँ तो पूर्व में भी देश भर में कई ट्रैन हादसे हो चुके हैं किन्तु ट्रेनों के आपस में टकराने का यह चौथा मामला है।
27 जनवरी, 1982 : आगरा के पास एक मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी।
14 मई, 1995 : मद्रास-कन्याकुमारी एक्सप्रेस सलेम के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी।
14 दिसंबर, 2004 : जम्मू तवी एक्सप्रेस और जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई थीं। ये हादसा होशियारपुर, पंजाब के पास जिसमे 39 यात्रियों की मौत हो गई थी।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।