एक बार निवेश कर पाए जिंदगी भर मोटी पेंशन, एलआईसी ने शुरू की नई स्कीम, स्कीम ने मचाया बवंडर

एक बार निवेश कर पाए जिंदगी भर मोटी पेंशन, एलआईसी ने शुरू की नई स्कीम, स्कीम ने मचाया बवंडर
ABP News

सरकारी व गैर सरकारी में कई तरह के ऐसे स्कीम चल रहे हैं. जिसमें निवेश कर आप अपने आर्थिक रूप से खुद
के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. लोगों के मन में एक चिंता बनी रहती है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां लोगों को
लालच देकर निवेश तो करवा लेती है, लेकिन फिर बाद में कंपनियां देश छोड़कर भाग जाते हैं. एक तरह के कई
ऐसे उदाहरण है जिसमें लोग अपनी पूरी जीवन की जमा पूंजी लगा देते हैं और फिर बाद में उसका रिजल्ट उन्हें
जीरो मिलता है.

लेकिन अब लोगों को इस टेंशन से राहत मिल सकती है. अब किसी तरह की लोगों से ठगी नहीं की जाएगी.
क्योंकि जिस स्कीम के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वह बेहद बेहतरीन है. जिस स्कीम के बारे में हम बता रहे हैं
वह भारत देश के सरकारी और बड़ी संस्थानों में गिने जाने वाली कंपनी में से एक है. जी हां हम बात कर रहे हैं
एलआईसी की जो एक बेहतरीन स्कीम लोगों के लिए लेकर आई है. इस स्कीम में एक छोटी सी कीमत आपके
आर्थिक व्यवस्था को मजबूती से जोड़ देगा. जिसमें पैसा भी सुरक्षित होगा. एलआईसी की इस बेजोड़ स्कीम में थोड़ा
सा प्रीमियम भर के जिंदगी भर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. इस स्कीम का नाम सरल पेंशन योजना है. जिसमें
लोगों को 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

स्कीम की क्या है खासियत

सरकारी संस्था एलआईसी की सरल पेंशन योजना को सही से जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल बड़े
ध्यान से पढ़ना होगा. यह एक तरीके का सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें लोगों को बस एक बार प्रीमियम देना
होता है और इसका लाभ मैं जिंदगी भर उठा सकते हैं. जिसमें आप अपनी जिंदगी भर कमाई करने का सपना
साकार कर सकते हैं.

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पूरी प्रीमियम प्लान लौटा दी जाती है. सरल पेंशन
योजना एक इमीडिएट अनन्युटी प्लान है. पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन की शुरुआत शुरू हो जाती है.

इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर होती है. अगर पॉलिसी धारक की इसी प्रकार से मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी
के नॉमिनी को वह रकम मुहैया कराया जाता है. इस योजना के लाभ के लिए न्यूनतम आयु 40 और अधिकतम
आयु 80 सरकार की ओर से निर्धारित तय किया गया है. यह एक होल लाइफ पेंशन है, जो पॉलिसी धारक को
जिंदगी भर रकम दी जाएगी.

Total
0
Shares
Previous Post
सरकार ने महिलाओं के लिए उठाया मदद का हाथ, आंगनवाड़ी में निकाली इतने हजार भर्तियां, जानिए क्या है सरकार की शर्तें

सरकार ने महिलाओं के लिए उठाया मदद का हाथ, आंगनवाड़ी में निकाली इतने हजार भर्तियां, जानिए क्या है सरकार की शर्तें

Next Post
राजधानी दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अगले दो दिनों तक राजधानी में होगी बारिश, जानिए क्या है पूरी डिटेल

राजधानी दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अगले दो दिनों तक राजधानी में होगी बारिश, जानिए क्या है पूरी डिटेल

Related Posts
Total
0
Share