पाकिस्तान पहुँचे तुर्कि के राष्ट्रपति ने कश्मीर पर की बयानबाज़ी, भारत ने कायदे से लताड़ा

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAApwZQlwAB5TNWiwAAAABJRU5ErkJggg== पाकिस्तान पहुँचे तुर्कि के राष्ट्रपति ने कश्मीर पर की बयानबाज़ी, भारत ने कायदे से लताड़ा

 इस्लामाबाद में रेचेप तैय्यप एर्दोगान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के साथ मीडिया से बातचीत की। तब उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार और कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सुलझाया जाना चाहिए।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगान के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान पर भारत की प्रतिक्रिया आई है (Turkish President Kashmir)। भारत ने कहा है कि उसकी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर इस तरह की ग़लतबयानी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत ने इस मामले पर दिल्ली में मौजूद तुर्किये के राजदूत के सामने भी कड़ा विरोध जताने की बात कही है। इससे पहले, तुर्किये ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के ज़रिए सुलझाये जाने की बात कही थी।

बीते हफ़्ते तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) पाकिस्तान की दो दिनों की यात्रा पर पहुंचे थे। इसी दौरान 13 फरवरी को इस्लामाबाद में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के साथ मीडिया से बातचीत की। तब उन्होंने कहा था,

कश्मीर मुद्दे को बातचीत के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार और कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सुलझाया जाना चाहिए। हमारा राष्ट्र, पहले की तरह ही, आज भी हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ एकजुटता में खड़ा है

यह भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
मार्च महीने की इवेंट गैलरी

मार्च महीने की इवेंट गैलरी

Next Post
भारत संग मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पैंतरा, दुबई में की स्पेशल तैयारी

भारत संग मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पैंतरा, दुबई में की स्पेशल तैयारी

Related Posts
Total
0
Share