पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का किया जारी,

पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का किया जारी,
Image Source : News 18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में पोस्टल स्टांप और 100 रुपये का
सिक्का जारी किया। पीएम ने इस दौरान इंटरपोल की 90वीं महासभा का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरपोल एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंच रहा है।

2023 में यह अपने 100 साल पूरे करेगा
इंटरपोल 2023 में यह अपने 100 साल पूरे करेगा। यह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए
सार्वभौमिक सहयोग का आह्वान है। भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से
एक है। दुनिया भर में पुलिस बल न केवल लोगों की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक कल्याण को आगे
बढ़ा रहे हैं।

कानूनी ढांचे में अंतर
आगे अपने संबोधन में पीएम ने कहा विविधता और लोकतंत्र को कायम रखने में भारत दुनिया के लिए
एक केस स्टडी है। उन्होंने कहा कि पिछले 99 वर्षों में इंटरपोल ने 195 देशों में विश्व स्तर पर पुलिस
संगठनों को जोड़ा है। यह कानूनी ढांचे में अंतर के बावजूद है।

10 हजार कानूनों को लागू किया
भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है।
अपनी आजादी से पहले भी हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए बलिदान दिया है। भारतीय
पुलिस बल 900 से अधिक राष्ट्रीय और 10 हजार राज्य कानूनों को लागू करता है।

पाकिस्तान की चुप्पी

महासभा में पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक मोहसिन बट से भारतीय
मीडिया ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को लेकर सवाल
पूछे। लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली के इन तीन इलाकों में सबसे ज़्यादा चोरी होती हैं कारें

दिल्ली के इन तीन इलाकों में सबसे ज़्यादा चोरी होती हैं कारें

Next Post
अगले सीजन के लिए Sugar export policy को लेकर जल्द घोषणा करेगी सरकार,

अगले सीजन के लिए Sugar export policy को लेकर जल्द घोषणा करेगी सरकार,

Related Posts
Total
0
Share