पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे हिमाचल प्रदेश, कुल्लू के दशहरा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

EAAAAASUVORK5CYII= पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे हिमाचल प्रदेश, कुल्लू के दशहरा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
Image Source : Punjab Kesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार हिमाचल प्रदेश में दशहरा मनाने का कार्यक्रम है। प्रधामंत्री मोदी आज
एक दिन के हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां के बिलासपुर में अखिल भारतीय
आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS के उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उनका यहां एक रैली को भी
संबोधित करने का कार्यक्रम है।

AIIMS के अलावा बिलासपुर के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी
नालागढ़ में एक चिकित्सा उपकरण पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक चार लेन की परियोजना की
आधारशिला भी रखेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लेंगे। कुल्लू का यह दशहरा
विजयादशमी के दिन शुरू होता है। दशहरे का कार्यक्रम दोपहर करीब 3.30 बजे शुरु होगा। अटल सदन
के मंच से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ जी की
रथयात्रा को देखेंगे। यहीं से देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा राज्य में चुनावी
गहमागहमी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में
प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को मंडी में युवा विजय संकल्‍प रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन
खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मंडी नहीं पहुंच पाए। हालांकि उन्‍होंने वर्चुअली रैली को संबोधन किया
था।

Total
0
Shares
Previous Post
विजयादशमी पर इस पौधे की पूजा करना होता है बेहद शुभ, हर मन्नत होती है पूरी

विजयादशमी पर इस पौधे की पूजा करना होता है बेहद शुभ, हर मन्नत होती है पूरी

Next Post
रोज पीएं सेब और चुकंदर का जूस मेटाबॉलिज्म होगा बूस्ट, वजन आसानी से घटेगा

रोज पीएं सेब और चुकंदर का जूस मेटाबॉलिज्म होगा बूस्ट, वजन आसानी से घटेगा

Related Posts
Total
0
Share