इ-कॉमर्स प्लेटफार्म myntra से लुटे गए 50 करोड़ रुपये,जानिए कैसे स्कैमर्स ने किया रिफंड के नाम पर fraud ?कंपनी को देशभर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के स्कैम की वजह से 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Myntra के साथ हुआ फ्रॉड
Myntra जो की एक प्रचलित ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है। जिसमे आज कल लोग अपनी बिज़ी दिनचर्या में ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद करते है क्यूँकि लोगो के लिए यह एक सेफ और विश्वसनीय तरीका है अपना समय बचा के ऑनलाइन कुछ भी खरीद कर किसी भी जगह मगवा लेना। पर क्या हो अगर हम बोले की myntra के साथ भी स्कैमर्स ने स्कैम कर लिया है और myntra खुद साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है।
कैसे किया गया refund scam ?
स्कैमर्स ने myntra प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करके, उसे ही ठग लिया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी रिफंड स्कैम का एक मामला सामने आया था। स्कैमर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से काफी बड़ी संख्या में शॉपिंग करते हैं। फिर ऑर्डर में कोई कमी निकाल लेते है। इतना ही नहीं कमी बताकर उसके बदले रिफंड क्लेम भी करते हैं। दरअसल, शिकायत मिलने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिफंड प्रॉसेस को शुरू करता है। Myntra अपने कस्टमर्स को शिकायत करने और रिफंड क्लेम करने का मौका देता है। जैसे इसमें कम आइटम का डिलीवर होना, कलर मिसमैच या गलत सामान मिलने जैसे ऑप्शन मिलते है।
Myntra को हुआ 50 करोड़ का नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को देशभर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के स्कैम की वजह से 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सिर्फ बेंगलुरु में ही कंपनी ने 5529 फर्जी ऑर्डर को आइडेंटिफाई किया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।