शेर के शावक को पालतू जानवर की तरह सहलाया , देखिए आगे क्या हुआ

शेर के शावक को पालतू जानवर की तरह सहलाया , देखिए आगे क्या हुआ
image source : latestnewsinhindi.in

आपने अक्सर लोगों को जानवरों के साथ  तस्वीरें  लेते  या उन्हें सहलाते हुए देखा होगा। क्या आपको लगता है कि जानवरों के बदलते स्वभाव का पता लगाना आसान काम है ?

जंगली जानवर जैसे शेर, चीता, बाघ इत्यादि  अक्सर अपने प्राकृतिक आवास में ही अच्छे लगते है।  यह जानवर मनुष्य द्वारा पालतू बनाए जाने लायक नहीं हैं। अगर आप इन्हे अपना पालतू बनाना चाहते है या अपने पालतू जानवर की तरह प्यार करना चाहते है तो सावधान हो  जाइए। ये जानवर आपकी  जान भी ले सकते हैं।  परन्तु सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह शख्स इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ है। तभी तो यह शख्स शेर के  शावकों को पालतू जानवर की तरह सहलाते दिख  रहा है।

हाल फिलहाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह  वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो शेर शावक  कार के ट्रंक पर बैठे दिखाई दे रहें हैं और  एक व्यक्ति इन शेर शावकों के बेहद करीब खड़ा है। यह शख्स अपने हाथों से इन शेर शावकों को पालतू जानवर की तरह सहला रहा है।  तभी अचानक उनमें से एक शेर शावक क्रोध से युक्त प्रतिक्रिया देता है। शेर शावक की इस छोटी सी गतिविधि ने उसे प्यार करने वाले व्यक्ति को दो कदम पीछे हटने पर  मजबूर कर दिया। वह व्यक्ति कुछ हद तक घबरा गया। यह वीडियो  @basit_ayan_2748  द्वारा शेयर किया गया है। हालाँकि शेर शावक की इस खतरनाक प्रतिक्रया से शख्स को कोइ हानी नहीं हुई। उस शख्स ने बाद में कार की छत पर चड़ते हुए शावक को दोबारा पकड़ने का प्रयास भी किया। इस वीडियो को पिछले महीने इंटरनेट पर शेयर किया गया था । इस वीडियो को अब तक 274,000 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और तीन मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को नेटिज़न्स द्वारा  देखा गया है। वीडियो के टिप्पणी अनुभाग में उपभोक्ताओं ने इन कृत्यों के खतरों पर टिप्णियाँ करके अपनी निराशा व्यक्त की है और साथ ही यह भी लिखा है कि जानवर खिलोने नहीं हैं जिनके साथ खेला जा सके। ‘यह बेवकूफी है।’ एक उपभोक्ता ने कहा।  एक तीसरे उपभोक्ता ने कहा ‘यह बहुत खतरनाक है ,कृपया इसे दोबारा करने का प्रयास ना करें।’ एक अन्य ने कहा ‘यह जानवरों के साथ अन्याय है।’ इसी के साथ इस तरह की तमाम टिप्णियाँ की गईं।

Total
0
Shares
Previous Post
आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा

आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा

Next Post
जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का हुआ 'तिलक' के साथ स्वागत

जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का हुआ ‘तिलक’ के साथ स्वागत

Related Posts
Total
0
Share