सिर्फ दो घंटे होंगे बांके बिहारी के दर्शन, ये है बड़ी वजह

सिर्फ दो घंटे होंगे बांके बिहारी के दर्शन, ये है बड़ी वजह
image source : feeds.abplive.com

वृन्दावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस मंदिर में आप बाल गोपाल के दर्शन सिर्फ दो घंटे के लिए कर पाएंगे। ऐसा 8 नवम्बर को दिखाई देने वाले सूर्य ग्रहण के कारण किया जा रहा है।
साल 2022 का आखरी चंद्र ग्रहण 8 नवम्बर को लगने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देने वाला है। इसलिए इस दिन बांके बिहारी मंदिर में बाल गोपाल के दर्शन करने के समय में बदलाव किया गया है। भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल भी मान्य होगा।


आठ नवम्बर को बांके बिहारी के दर्शन का समय सुबह 5:45 से शाम 7 बजे तक होगा। शाम 7 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद शाम को ग्रहण काल खत्म होने पर मंदिर के कपाट शाम 7:30 पर खुलेंगे और रात 8:30 पर बंद कर दिए जाएंगे।


इस पर मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि 8 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण के कारण सुबह सूतक काल से पहले ही राजभोग सेवा होगी और शाम को ग्रहण खत्म होने के बाद शयनभोग सेवा के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे। सुबह 5:45 मंदिर के कपाट खोले जाएंगे और 5:55 बजे श्रृंगार आरती होगी।


इसके बाद शाम 6:55 पर राजभोग आरती होगी। शाम 7 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। शाम को ग्रहण काल खत्म होगा जिसके बाद 7:30 पर मंदिर के कपाट खुलेंगे। शाम 8:25 पर शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

Total
0
Shares
Previous Post
कहीं बूढ़ा तो नहीं हो रहा आपका दिमाग ? इन लक्ष्णों को ना करें इग्नोर

कहीं बूढ़ा तो नहीं हो रहा आपका दिमाग ? इन लक्ष्णों को ना करें इग्नोर

Next Post
ये पाँच आदतें बनाती हैं आपको स्ट्रॉन्ग

ये पाँच आदतें बनाती हैं आपको स्ट्रॉन्ग

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।सेतुबंधे तु…
Read More
Total
0
Share