दिल्ली में अगस्त के महीने में 14 वर्ष में सबसे कम बारिश की गई रिकॉर्ड, आइए जानते हैं क्यों इस साल अगस्त के महीने में बारिश हुई कम

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिल्ली में अगस्त के महीने में 14 वर्ष में सबसे कम बारिश की गई रिकॉर्ड, आइए जानते हैं क्यों इस साल अगस्त के महीने में बारिश हुई कम
DNA India

अगस्त का महीना बीते 14 वर्षों में सबसे अधिक सूखा साबित हो रहा है. अब तक सिर्फ 39 पॉइंट 8 मिलीलीटर
बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य से 81 फीसदी कम है. महीने के बचे हुए दिनों में भी अच्छी बारिश के
आसार नहीं हुए थे. दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में ज्यादा बारिश होती है इस दौरान कुछ ऐसे भी दिन
होते हैं जब भारी बारिश होती है और मौसम काफी ज्यादा ठंडा रिकॉर्ड किया जाता है. लेकिन इस बार अब तक 1
दिन भी अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते 12 वर्षों में वर्ष 2019
के अगस्त महीने में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. लेकिन इस दौरान भी 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
है.

यानी 14 वर्षों में कोई भी वर्क ऐसा नहीं रहा जब 100 मिली मीटर से कम बारिश अगस्त में दर्ज की गई हो.
लेकिन इस बार अब तक सिर्फ 39.8 मिलीलीटर बारिश में है. सामान्य तौर पर 28 अगस्त तक 215 मिलीलीटर
बारिश होनी चाहिए यानी अभी तक सामने से 80 कम बारिश हुई है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मॉनसून रेखा
या हवा के कम दबाव का क्षेत्र दिल्ली से दूर होने के चलते अच्छी बारिश के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. इस
बार ज्यादातर समय में मॉनसून रेखा मध्य भारत के ऊपर ही स्थित रही है इसके चलते बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली
हरियाणा जैसे प्रदेशों में सामान्य से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Total
0
Shares
Previous Post
आइए जानते हैं मशरूम खाने से क्या क्या है इसके फायदे और क्या है इसके नुकसान?

आइए जानते हैं मशरूम खाने से क्या क्या है इसके फायदे और क्या है इसके नुकसान?

Next Post
दिल्ली के सड़कों पर हुए हादसे कम, प्रशासन ने उठाए थे यह अहम कदम

दिल्ली के सड़कों पर हुए हादसे कम, प्रशासन ने उठाए थे यह अहम कदम

Related Posts
Total
0
Share