मैदान में साँप की एंट्री से थम गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला

मैदान में साँप की एंट्री से थम गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला

कल यानी 2 अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान मैदान में काले रंग का साँप  घुस आया। इस बिन बुलाए मेहमान के आने पर कुछ देर के लिए इस मैच को रोकना पड़ा।

क्रिकेट के मैचों के इतिहास में कई बार मैचों को रोका गया। जैसे कभी किसी फैन के मैदान में आने पर मैच को रोका गया तो कभी मैदान में कुत्ते के आने पर मैच रोका गया। लेकिन कभी मैदान में साँप के आने से मैच नहीं रुका।  

रविवार 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी के बरसापाड़ा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया। मैच से पहले होने वाले टॉस में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। इसी के अनुरूप टीम इंडिया को टॉस में हारने के कारण पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी था। भारतीय टीम से रोहित शर्मा और के एल राहुल बल्लेबाज़ी कर रहे थे और वहीं दक्षिण अफ्रीका  की टीम से केशव महाराज गेंदबाज़ी कर रहे थे। आठवा ओवर शुरू होने ही वाला था कि तभी अचानक दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर साँप को रेंगते हुए देखा। तत्काल ही उन्होंने एम्पायर को सूचित किया।  इसके बाद ग्राउंड स्टाफ को मैदान पर बुलाया गया। ग्राउंड स्टाफ सभी उपकरणों के साथ मैदान पर पहुंचा और साँप को पकड़ कर ले गया। इस दौरान तकरीबन 5  मिनट तक मैच रुका रहा। तब तक खिलाड़ियों को अनौपचारिक रूप से ड्रिंक ब्रेक मिला।

दूसरी बार भी रुका मैच

कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले को एक नहीं बल्कि दो बार रोकना पड़ा। हद तो तब हो गई जब मैदान के एक ओर फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण मैच को 15 मिनट तक रोका गया। जब मुकाबला दूसरी बार रोका गया तब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेटों के गिरने पर 5 रन बनाए थे। बता दें की ये वाक्यां तब हुआ जब दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पारी खेल रही थी। 2.1 ओवर के खेल के बाद ही ऐसा हुआ। 

गौरतलब है कि गुवाहाटी में मैचों का अधिक प्रदर्शन नही किया जाता। इस मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे। ऐसे में इस प्रकार की गलतियाँ प्रबंधन की लापरवाही को उद्घाटित करतीं हैं।  

भारतीय टीम ने ढेरों रन बटोरे

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस  जीता लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबले की जीत अपने नाम की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की। भारतीय टीम ने 20  ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रन बनाने का लक्ष्य रखा। के एल राहुल ने 28 गेंदों पर 57,  रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 43,  विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 49  और दिनेश कार्तिक ने 7  गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली।  

Total
0
Shares
Previous Post
क्या आपने कभी संस्कृत में मैच का हाल सुना है?

क्या आपने कभी संस्कृत में मैच का हाल सुना है?

Next Post
रामलीला के मंचन के दौरान जब रावण ने सच मुच त्यागे अपने प्राण - बीसलपुर रामलीला

रामलीला के मंचन के दौरान जब रावण ने सच मुच त्यागे अपने प्राण – बीसलपुर रामलीला

Related Posts
Total
0
Share