आज प्रधानमंत्री मोदी अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं, बहुत कम लोगों को पता है मोदी से जुड़ी कुछ खास बातें, आप भी जानिए

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= आज प्रधानमंत्री मोदी अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं, बहुत कम लोगों को पता है मोदी से जुड़ी कुछ खास बातें, आप भी जानिए
Jagran

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर में इस से सेवा दिवस के स्वरूप
में मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने कई तरह के कार्यक्रम भी आज आयोजित किए हैं. इसमें रक्तदान
शिविर, कोरोना वैक्सीन, एशियन ड्राइव, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 के गुजरात के वडनगर में हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता
दामोदरदास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है. नरेंद्र मोदी पांच भाई-बहनों में से दूसरे नंबर पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन काफी ज्यादा रोचक रहा है आज हम उसी से जुड़ी तकरीबन 10 खास बातें बताने
जा रहे हैं. जो बहुत कम ही लोगों को पता होगी तो आइए जानते हैं क्या है यह 10 खास बातें?

पीएम मोदी के बचपन का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी की वडनगर रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान थी.
मोदी के बचपन का नाम नरिया था. हर कोई प्यार से उन्हें दरिया कह कर ही बुलाता था. वह बड़नगर के
भागवताचार्य नारायण आचार्य स्कूल में भी पढ़ते थे.

मोदी को अभिनय का शौक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन में अभिनय का भी काफी शौक था. 2013 में मोदी पर लिखी गई किताब जिसका
नाम ‘द मैन ऑफ द मोमेंट : नरेंद्र मोदी’के मुताबिक जब वह तेरा 14 साल के थे तब उन्हें स्कूल के लिए फंड
जुटाने के लिए स्कूल के बाकी बच्चों के साथ एक नाटक में भी हिस्सा लिया करते थे. वे नाटक गुजराती में था.
इसका नाम पीलो फूल था जिसे हिंदी में पीले फूल कहते हैं.

मोदी बनना चाहते थे सन्यासी

स्कूल में पढ़ाई खत्म होते ही प्रधानमंत्री सन्यासी बनने के लिए घर से भी भाग चुके थे. इसके बाद में पश्चिम
बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित देश के कई जगहों पर भी गए थे. हिमाचल में कई दिनों तक साधु संत के साथ
भी उन्होंने रहना शुरू किया था. तब उन्हें संतों ने कहा कि राष्ट्र की सेवा बगैर सन्यास धारण किए भी किया जा
सकता है. इसके बाद जब आपसे गुजरात लौट आया और उन्होंने संन्यास करने का त्याग दिया.

बचपन से जुड़े थे आरएसएस से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़ गए थे. जिसके बाद 1958
में दिवाली के दिन गुजरात आर एस एस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राम इमानदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र
मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलाई थी. मोदी संघ के कार्यक्रमों में प्रबंधन की जिम्मेदारी भी निभाते थे.
R.s.s. नेताओं ने ट्रेन और बस में रिजर्वेशन का जिम्मा उन्हें ही सौंप दिया था.

शौक था पतंगबाजी का

मोदी को पतंगबाजी के भी शौकीन थे. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए. वे मकर सक्रांति पर बड़ी पतंग वाली
प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाते थे. जो आज भी जारी है. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक बार अभिनेता
सलमान खान को भी आमंत्रित किया था.

Total
0
Shares
Previous Post
यूपी के लखनऊ में बारिश में बरपाया कहर, आधी रात को 50 हजार से भी ज्यादा घरों में घुसा पानी

यूपी के लखनऊ में बारिश में बरपाया कहर, आधी रात को 50 हजार से भी ज्यादा घरों में घुसा पानी

Next Post
क्यों मनाया जाता है शारदीय नवरात्रि, इस साल कब है शारदीय नवरात्रि, आइए जानते हैं क्यों 9 दिन मनाते हैं नवरात्रि

क्यों मनाया जाता है शारदीय नवरात्रि, इस साल कब है शारदीय नवरात्रि, आइए जानते हैं क्यों 9 दिन मनाते हैं नवरात्रि

Related Posts
Total
0
Share