ज़ोहरा सहगल – Zohra Sehgal

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= ज़ोहरा सहगल - Zohra Sehgal

ज़ोहरा सहगल पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली अभिनेत्री हैं।

भारतीय सिनेमा में मशहूर अभिनेत्री, डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान हासिल करने वाली ज़ोहरा सहगल (Zohra Sehgal) का जन्म 27 अप्रैल, सन् 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था। ज़ोहरा सहगल का पूरा नाम साहिबज़ादी ज़ोहरा बेगम मुमताज़-उल्लाह खान था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक विशेष पहचान बनाई। ज़ोहरा सहगल अपने काम की वजह से न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी एक सफल अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं। ज़ोहरा सहगल हिंदी फिल्म जगत का एक ऐसा चेहरा हैं, जिन्हें उनके अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है।

ज़ोहरा सहगल बायोग्राफी – Zohra Sehgal Biography In Hindi

नाम ज़ोहरा सहगल
वास्तविक नाम साहिबज़ादी ज़ोहरा बेगम मुमताज़-उल्लाह खान
जन्म तिथि27 अप्रैल, सन् 1912
जन्म स्थानसहारनपुर, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम मुमताज़ उल्लाह खान
माता का नाम नतीक़ा बेगम
पति का नाम कामेश्वर सहगल
कार्यअभिनेत्री, डांसर और कोरियोग्राफर
निधन10 जुलाई 2014

ज़ोहरा सहगल का निजी जीवन

ज़ोहरा सहगल का जन्म ब्रिटिश भारत में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। लाहौर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यूरोप चली गईं जहां उन्होंने तीन साल तक मॉर्डन डांस की पढ़ाई की। ज़ोहरा सहगल के अपने करियर की शुरुआत बतौर एक डांसर के रूप में की थी। वह यूरोप, जापान, मिस्त्र, अमेरिका आदि जगहों पर गईं और अपनी प्रतिभा को सबके सामने पेश किया। जब ज़ोहरा सहगल भारत में एक एकेडमी में डांस क्लास देने लगीं, तो उनकी मुलाकात कामेश्वर सहगल से हई। कुछ समय बाद ज़ोहरा सहगल ने कामेश्वर सहगल से शादी कर ली और लाहौर में जा बसीं। लेकिन जब भारत का बंटवारा हुआ, तो वह लाहौर छोड़कर आ गईं और मुंबई में रहने लगीं। मुंबई में रहने के बाद वह थिएटर से जुड़ गईं और अभिनेत्री के रूप में काम करने लगीं।

ज़ोहरा सहगल का फिल्मी करियर

ज़ोहरा सहगल फिल्मी दुनिया में हमेशा ही एक प्रतिभाशाली अदाकारा के रूप में पहचानी गईं। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को मनोरंजित किया और उनके दिल में एक विशेष जगह बनाई। ज़ोहरा सहगल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1946 में आई फिल्म ‘धरती के लाल’ से की थी, जिसका निर्देशन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था। इसके बाद वह चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ में नज़र आईं। ज़ोहरा सहगल ने फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया। उन्होंने पृथ्वीराज कपूर, अशोक कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर आदि कई मशहूर अभिनेताओं के साथ काम किया।

ज़ोहरा सहगल की मशहूर फिल्में

  • धरती के लाल (वर्ष 1946)
  • फरेब (वर्ष 1953)
  • हीर (वर्ष 1956)
  • डॉक्टर हूं (वर्ष 1965)
  • द रेजिमेंट (वर्ष 1973)
  • विभाजन (वर्ष 1987)
  • दिल से (वर्ष 1998)
  • कभी खुशी कभी गम (वर्ष 2001)
  • वीर-ज़ारा (वर्ष 2004)
  • सांवरिया (वर्ष 2007)

ज़ोहरा सहगल को मिलने वाले पुरस्कार

  • संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 1963 में
  • पद्मश्री पुरस्कार 1998 में
  • कालिदास सम्मान 2001 में
  • पद्म भूषण पुरस्कार 2002 में
  • पद्म विभूषण पुरस्कार 2010 में

ज़ोहरा सहगल का निधन

तारीख 10 जुलाई, वर्ष 2014 को 102 साल की आयु में ज़ोहरा सहगल ने इस दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन वह अपने चाहने वाले लोगों के दिलों में सदा जीवित रहेंगी।

व्यक्तित्व से सम्बंधित यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

pCWsAAAAASUVORK5CYII= मोहन भागवत - Mohan Bhagwat 

मोहन भागवत – Mohan Bhagwat 

Govind Ballabh Pant

गोविन्द बल्लभ पन्त – Govind Ballabh Pant

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारतेंदु हरिशचंद्र - Bharatendu Harishchandra

भारतेंदु हरिशचंद्र – Bharatendu Harishchandra

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू

DU PG Admission 2024: डीयू पीजी एडमिशन 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू

Next Post
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: कैसा रहा दूसरा चरण?

Related Posts
Total
0
Share