UP Board Compartment Exam 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

UP Board Compartment Exam 2024
UP Board Compartment Exam 2024

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 31 मई, 2024 तक चलेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी और उनमें से यदि कोई छात्र किसी विषय में सफल नहीं हो पाए, तो वह इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए गए हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी।

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट एग्जाम 2024

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए जो छात्र आवेदन करेंगे उन्हें एक विषय में तथा जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उन्हें अनुत्तीर्ण हुए दो विषय में से किसी एक विषय में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी किसी एक विषय में परीक्षा देने के लिए सम्मिलित हो सकते हैं। जो छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप हाईस्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन या इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • छात्र अब अपना अनुक्रमांक, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को दोबारा चेक कर लें।
  • आखिर में निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपना आवेदन सबमिट कर दें।
  • छात्र अपने फॉर्म का प्रिंट आउट संभालकर रखें।

कितना है परीक्षा शुल्क?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए शुल्क भी तय किया गया है। बता दें कि जो छात्र कक्षा 10वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 256.60/- रु. परीक्षा शुल्क देना होगा और जो छात्र कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 306.00/- रु. परीक्षा शुल्क देना होगा। जो छात्र ऑनलाइन आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क जमा करेंगे, उन्हें ही परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

कब तक चलेंगे आवेदन?

इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई, 2024 रात 12:00 बजे तक चलेंगे। इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इच्छुक छात्र अंतिम तारीख से पहले अपना आवेदन अवश्य जमा कर दें।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: कैसा रहा तीसरे चरण का मतदान?

Next Post
महाराणा प्रताप - Maharana Pratap

महाराणा प्रताप – Maharana Pratap

Related Posts
Total
0
Share