ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो – UP International Trade Show started in Greater Noida

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो - UP International Trade Show started in Greater Noida

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show started in Greater Noida) के द्वितीय संस्करण का आगाज बुधवार से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा। पांच दिवसीय ट्रेड शो का शुभारंभ दोपहर करीब 12 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मंगलवार को प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग व कपड़ा मंत्री राकेश सचान ने मार्ट पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रदेश के सभी मंडलों में शुरु करने की है तैयारी – Preparations to start in all the divisions of the state  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ट्रेड शो को हर सितंबर में करने का निर्देश दिया है। अब वह प्रदेश के सभी मंडलों में ट्रेड शो के आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं। इससे प्रदेश के छोटे उद्यमियों को वैश्विक बाजार मिलेगा। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य हैं जहां खुद का अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो होता है। प्रदेश की एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में यह अहम योगदान देगा। पिछले वर्ष ट्रेड शो में छह हजार करोड़ का व्यापार हुआ था। इस वर्ष यहां 80 से अधिक देशों के 500 से ज्यादा निवेशक शामिल होंगे। 

वियतनाम की संस्कृति से होंगे रुबरु – Will come face to face with the culture of Vietnam

इस बार ट्रेड शो में भागीदार देश वियतनाम है। ऐसे में दर्शकों को वियतनाम की संस्कृति, खान-पान के साथ व्यापारियों व उद्यमियों को वियतनाम के व्यापारियों के साथ रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। ट्रेड शो में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण कर चुके हैं। यहां पर ओडीओपी खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास, संस्कृति एवं सूचना विभाग द्वारा उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा स्टार्टअप, ई-कामर्स, निर्यातक आदि विषयों पर तकनीकी सत्रों का भी आयोजन होगा।

पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी भी करेंगे शिस्कत – Piyush Goyal, Jitan Ram Manjhi will also struggle 

ट्रेड शो में भारत सरकार के MSME मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी आदि शिरकत करेंगे। वियतनाम के राजदूत गुयेन थान्ह भी समारोह में शामिल होंगे। इस बार दर्शक वियतनाम की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन व अद्भुत उत्पादों को देख सकेंगे।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम – There are strong security arrangements

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के अलावा लगभग 212 VIP कार्डधारक शामिल होंगे। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के करीब 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिस को भी खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके लिए डायवर्जन भी किया गया है।

सांस्कृतिक गतिविधियों का होगा आयोजन Cultural activities will be organized

पांचों दिन अलग-अलग तरह की गतिविधियां होंगी। इसमें ज्ञान सत्र, सम्मेलन, उत्पाद प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, लेजर डिस्प्ले और राज्य के विभिन्न जिलों के व्यंजन शामिल होंगे। ब्यूरो

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
एक अनोखा गांव, जहां हर तीसरे घर में हैं जुड़वां बच्चे - A unique village, where every third house has twins

एक अनोखा गांव, जहां हर तीसरे घर में हैं जुड़वां बच्चे – A unique village, where every third house has twins

Next Post
कोलकाता में प्रतिष्ठित ट्राम सेवा होगी बंद - Prestigious tram service will be closed in Kolkata

कोलकाता में प्रतिष्ठित ट्राम सेवा होगी बंद – Prestigious tram service will be closed in Kolkata

Related Posts
Total
0
Share