यूपी में सरकारी नौकरियों का खुला खज़ाना , जल्दी करें आवेदन

यूपी में सरकारी नौकरियों का खुला खज़ाना , जल्दी करें आवेदन
image source : anindianews.in

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने  का सुनहरा मौका है। जिन  युवाओं ने अपनी 12 वी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन् पदों पर काम करने की आवश्यक शर्तें हैं कि आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही आपकी अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा पर अच्छी  पकड़ होनी चाहिए। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा युवाओं को यह मौका दिया गया है। 

देश में कोरोना काल के बाद से ही बेरोज़गार युवाओं की संख्या में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। ऐसे में योगी सरकार द्वारा युवाओं के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी के पदों की घोषणा करना बेहद सराहनीय कदम है। नौकरी की तलाश कर रहे युवा अब इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आप इनमें से किसी भी पद पर आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए  गए नोटिस के अनुसार, यूपी के 4500 से अधिक साहयता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 1621 क्लर्क के पद खाली है।  यूपी के शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 18 मंडलों से रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी है। अब अलग अलग जिला स्कूलों द्वारा लगातार विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। 

क्या आपके पास है यह पात्रता ?

उम्मीदवार कम से कम 12 वी कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए।

इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए।

UPSSSC PET  में काम से काम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।

इसके अलावा इनमें से कोई एक DOEACC/ NIELIT से सी सी सी प्रमाणपत्र

10 वी या 12 वी कक्षा में कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री / डिप्लोमा या पीजीडीसीऐ/ बीसीऐ / एमसीए / स्नातक / कंप्यूटर विज्ञान में बी टेक या बीऐ /बीएससी / एमएससी / एमबीऐ में कंप्यूटर कोर्स।

कितना है आवेदन शुल्क ?

जनरल व् ओ बी सी कैटेगरी  के लिए उम्मीदवारों को 750 रूपए  का भुगतान करना है। ई डब्लू एस कैटेगरी  के उम्मीदवारों को 500 रूपए और  एस सी और एस टी  कैटेगोरी के उम्मीदवारों को  500 रूपए का शुल्क जमा करना होगा।

मेरिट की होगी बड़ी भूमिका

पी ई टी के नंबरों के आधार पर आवेदकों की मेरिट बनाई जाएगी। पदों की संख्या का प्रभाव भी मेरिट पर पड़ेगा।  बता दें  कि एक पद के लिए 10 अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट में शामिल होंगे। जो उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट पास कर लेते हैं उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। बता दें की 100 अंकों में से पी ई टी के 80 अंक और साक्षात्कार के 20 नम्बरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की  जाएगी। कॉलेज प्रबंधक की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगी।             

Total
0
Shares
Previous Post
क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें

क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें

Next Post
आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा

आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा

Related Posts
Total
0
Share