Uttarakhand Char Dham Yatra 2024: कब खुलेंगे चार धाम कपाट?

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2024 की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है।

देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2024 (Char Dham Yatra 2024) की शुरुआत 10 मई से हो रही है। चार धाम यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अगर आप भी इस साल चार धाम यात्रा करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। आपको बता दें कि चारा धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आप हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उत्तराखंड टूरिज़्म की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

रोज कितने लोग कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

हर साल की तरह इस साल भी लोगों में चार धाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। और ऐसा अनुमान है कि इस साल भारी संख्या में लोग चार धाम यात्रा दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। यात्रा के समय श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए उत्तराखंड टूरिज़्म डिपार्टमेंट ने प्रतिदिन होने वाले रजिस्ट्रेशन की संख्या को सीमित कर दिया है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ धाम के लिए 20 हजार, गंगोत्री धाम के लिए 11 हजार और यमुनोत्री धाम के लिए 9 हजार रजिस्ट्रेशन प्रतिदिन हो सकेंगे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

चार धाम यात्रा दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले सभी श्रद्धालु ये अवश्य चेक कर लें कि उनका रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ है या नहीं। आइये जानते हैं कि चार धाम यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Char Dham Yatra 2024 Online Registration) कैसे करें?

कब खुलेंगे चार धाम कपाट?

उत्तराखंड चार धाम तीर्थ स्थलकपाट खुलने की तारीख
केदारनाथ धाम 10 मई 2024
गंगोत्री धाम 10 मई 2024
यमुनोत्री धाम10 मई 2024
बद्रीनाथ धाम12 मई 2024

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- यहाँ से करें