सलमान खान – Salman khan 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= सलमान खान - Salman khan 

सलमान खान (Salman khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 में हुआ। उनके पिता का नाम सलीम खान है और माता का नाम सलमा खान है। सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।

जीवन

s1 सलमान खान - Salman khan 

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को म्ध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनकी सौतेली मां हेलन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सलमान खान, सलीम खान और सुशीला चरक (सलमा) के बेटे है। उनके दादा अफगानिस्तान से आकर भारत के मध्य प्रदेश में बस गए थे। सलमान की माँ मराठी हिन्दू है। इसलिए सलमान खान कहते है कि वे आधे हिन्दू है और आधे मुस्लिम। उनकी सौतेली माँ हेलेन पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री है। सलमान  ने इनके साथ कई फिल्मे भी की है। सलमान खान के दो भाई अरबाज़ खान और सुहेल खान है, व बहने अलवीरा और अर्पिता है।  सलमान ख़ान ने अपने भाईयों अरबाज़ व सुहेल की ही तरह बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल के माध्यम से अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त की। इससे पहले उन्होंने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में अपने छोटे भाई अरबाज़ से साथ कुछ वर्ष पढ़ाई की।

s4 1 सलमान खान - Salman khan 

सलमान खान बायोग्राफी – Salman khan biography in hindi 

जन्म अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान27 दिसम्बर 1965 मध्य प्रदेश, इंदौर, भारत 
आवास मुंबई, महाराष्ट्र 
राष्ट्रीयताभारतीय 
पेशाअभनेता, निर्माता, गायक, प्रस्तुतकर्ता 
कार्यकाल1988 
धर्मइस्लाम धर्म 
माता-पितासलीम खान (पिता)
सुशीला चरक (माता) 

फिल्मी करियर

s3 सलमान खान - Salman khan 

सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की। इस फिल्म में उन्होंने एक सहायक कलाकार की भूमिका निभाई थी। 1989 में आयी फिल्म मैंने प्यार किया ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया।  यह फिल्म सूरज आर. बड़जात्या ने बनाई थी।  यह फिल्म भारत की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों से एक फिल्म बन गई। इस फिल्म से सलमान खान एक बड़ा नाम बन गया। सलमान के काफी लोग फैंस बन गए। सलमान को स फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता का पुरस्कार मिला व फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए नामांकन भी प्राप्त हुआ।

इतिहास फिर दोहराया

s5 1 सलमान खान - Salman khan 

सूरज आर. बड़जात्या के निर्देशन में बनी दूसरी रोमांस फिल्म हम आपके है कौन भी सुपर हिट हुई। सलमान खाना और माधुरी दीक्षित के साथ बनायीं गयी ये फिल्म ने इतिहास फिर दोहरा दिया और बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया। 1994 में आयी यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गयी। बॉलीवुड में सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता के अलावा इस फिल्म को दूर दूर से प्रशंसा मिलती रही और ख़ान को भी उनके प्रदर्शन के लिए तारीफ मिली जिसके चलते उन्हें दूसरी बार फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार के लिए नामांकन मिला। उस वर्ष ख़ान की भूमिका वाली तीन और फिल्में रिलीज़ हुईं लेकिन किसी ने भी इतनी सफलता नहीं दिलाई जितनी कि पहली वाली फिल्म ने दिलाई थी।

काला हिरण केस

s2 1 सलमान खान - Salman khan 

वैसे सलमान खान की ज़िंदगी शुरू से सरल नहीं रही है वो किसी न किसी केस में फसे रहते है लेकिन कला हिरन केस उनकी ज़िंदगी के उन केसो में से एक है जो पीछा नहीं छोर रहा और हमेशा चर्चो में बना रहता है। 5 अप्रैल 2018 को जोधपुर की एक अदालत ने काला हिरण के शिकार मामले में दो दशक पुराने केस के बाद अभिनेता सलमान ख़ान को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सलमान ख़ान को पांच साल कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सलमान ख़ान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 7 अप्रैल 2018 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माने के साथ जमानत दे दी है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
सुमित्रानंदन पंत - Sumitranandan Pant :हिंदी साहित्य के अद्भुत कवि

सुमित्रानंदन पंत – Sumitranandan Pant :हिंदी साहित्य के अद्भुत कवि

Related Posts
Total
0
Share