सामंथा रुथ प्रभु – Samantha Ruth Prabhu

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= सामंथा रुथ प्रभु - Samantha Ruth Prabhu

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में एक तेलुगु फिल्म से की थी।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुत प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं। सामंथा ने काफी कम समय में ही हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक अच्छी खासी पहचान हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया और अपने चाहने वालों का दिल जीता। सामंथा ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आइए जानते हैं सामंथा रुथ प्रभु के जन्म, करियर, कमाई और लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी।

सामंथा रुथ प्रभु बायोग्राफी – Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi

नाम सामंथा रुथ प्रभु
जन्म तारीख28 अप्रैल 1987
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु
पिता का नाम जोसेफ प्रभु
माता का नाम निनेट प्रभु
पेशामॉडल, अभिनेत्री

सामंथा रुथ प्रभु का निजी जीवन

सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल, सन् 1987 को चेन्नई, तमिलनाडु में एक तेलुगु-मलयाली परिवार में हुआ था। सामंथा के पिता तेलुगु और मां मलयाली हैं। स्कूल में पढ़ाई खत्म करने के बाद सामंथा ने अपने कॉलेज के दिनों से ही काफी कम उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की। सामंथा कॉमर्स की स्टूडेंट हैं और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन चेन्नई के ही स्टेला मैरिस कॉलेज से पूरी की। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत खुद तलाशने के लिए निकल पड़ीं।

सामंथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 से की थी। वह तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ में अभिनय करती हुई नज़र आई थीं। इस फिल्म में सामंथा के साथ नागा चैतन्य भी थे। सामंथा की पहली फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें अवार्ड भी दिया गया। सामंथा ने तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। हिंदी सिनेमा की बात करें, तो सामंथा फिल्म ‘पुष्पा’ के एक आइटम सांग में नज़र आई थीं। इसके अलावा उन्होंने अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में भी अभिनय किया है। फिल्मों के साथ-साथ सामंथा हिंदी के कई टीवी कमर्शियल एड्स में भी नज़र आती रहती हैं।

सामंथा रुथ प्रभु की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु की कुल नेट वर्थ लगभग 89 करोड़ रुपये है। सामंथा के पास हैदराबाद और मुंबई में आलीशान बंगला भी है। सामंथा एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। उन्हें लग्ज़री ब्रांड्स, मंहगे जूते और कारों का भी काफी शौक है।

व्यक्तित्व से सम्बंधित यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भूपिन्दर सिंह - Bhupinder Singh

भूपिन्दर सिंह – Bhupinder Singh

pCWsAAAAASUVORK5CYII= बनवारी लाल जोशी - Banwari Lal Joshi

बनवारी लाल जोशी – Banwari Lal Joshi

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC सियारामशरण गुप्त -Siyaramsharan Gupt

सियारामशरण गुप्त -Siyaramsharan Gupt

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
रोहित शर्मा - Rohit Sharma

रोहित शर्मा – Rohit Sharma

Next Post
जादौन - स्वतंत्रता संग्राम बलिदान हुए राज परिवार के सदस्यों को दी गई सामूहिक श्रद्धांजलि

जादौन – स्वतंत्रता संग्राम बलिदान हुए राज परिवार के सदस्यों को दी गई सामूहिक श्रद्धांजलि

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= गुरदास मान - Gurdas Maan

गुरदास मान – Gurdas Maan

गुरदास मान (Gurdas Maan) पंजाब की एक मशहूर शख्सियत हैं। वे एक प्रसिद्ध गायक, अभिनेता हैं। उनकी प्रसिद्धि…
Read More
भारत के प्रखर राजनीतिज्ञ थे कांशीराम

कांशीराम – Kanshi Ram

राजनीती में ऐसे बहुत से राजनीतिज्ञ है जिन्होंने भारतीय राजनीति को प्रखर बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है।…
Read More
Total
0
Share