मोदी मजबूत संबंध के लिए किशिदा से वार्ता करेंगे

hAoVgAAAABJRU5ErkJggg== मोदी मजबूत संबंध के लिए किशिदा से वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता
करेंगे। इसमें दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के तमाम विषयों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री वहां पूर्व प्रधानमंत्री
शिंजो आबे की राजकीय अंत्येष्टि में हिस्सा लेंगे।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12 से 16 घंटे की इस यात्रा के दौरान
प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने
बताया कि मोदी इस यात्रा के दौरान आबे की पत्नी से मिलेंगे और निजी तौर पर शोक प्रकट करेंगे। आबे की
विगत आठ जुलाई को देश के पश्चिमी इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई
थी। उन्होंने बताया कि आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों
के प्रतिनिधि मौजूद होंगे। अमेरिका की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इसमें शामिल हो रही हैं।

क्वात्रा ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने इस वर्ष मार्च में भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री मोदी
मई में क्वाड की बैठक में हिस्सा लेने वहां गए थे। इस वर्ष भारत-जापान राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ
मनाई जा रही है। ऐसे में दोनों नेताओं को अपने विशेष सामरिक गठजोड़ को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर बातचीत
करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। दोनों में निवेश,
रक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, औद्योगिक विकास, मानव संसाधन के क्षेत्र में करीबी सहयोग है।

कार्यक्रम के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के मंगलवार को तोक्यों में होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम के
मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आबे के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस समेत कई विदेशी हस्तियां शामिल होंगी।

Total
0
Shares
Previous Post
राजधानी में सुबह दिखी धुंध की चादर

राजधानी में सुबह दिखी धुंध की चादर, बारिश के बाद मौजूद नमी को बताया जा रहा कारण

Next Post
पंजाब में जल रही पराली परेशान करेगी

पंजाब में जल रही पराली परेशान करेगी, सौ स्थानों पर पिछले हफ्ते जलाने की घटनाएं

Related Posts
Total
0
Share