राहुल गाँधी को मिलेगा ‘ओमन चांडी’ पुरस्कार – ‘Oommen Chandy’ Award for 2024 announced

राहुल गाँधी को मिलेगा 'ओमन चांडी' पुरस्कार - 'Oommen Chandy' Award for 2024 announced

राहुल गाँधी को मिलेगा ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ ओमन चांडी फाउंडेशन ने की घोषणा – Rahul Gandhi will receive ‘Oommen Chandy Public Sevak Award’, Oommen Chandy Foundation announced. 

पार्टी के दिग्गज नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में स्थापित ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुना गया है। ‘ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने प्रथम ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा की। यह घोषणा उनकी पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को की गयी।

कितनी है धनराशीHow much is the amount

ओमन चांडी पुरस्कार के विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि और प्रसिद्ध कलाकार एवं फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा दी जाएगी। एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकाला। बयान में बताया गया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।

बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी को यह पुरस्कार, भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगो की समस्या सुनकर उनका समाधान निकालने के लिए दिया गया। गौरतलब है की यह भारत जोड़ो यात्रा सितंबर 2022 से शुरू होकर जनवरी 2023 तक तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म हुई। 

rahul oommen राहुल गाँधी को मिलेगा 'ओमन चांडी' पुरस्कार - 'Oommen Chandy' Award for 2024 announced

कौन हैं ओमन चांडी? – Who is Oommen Chandy?

ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री रहे। इसके साथ ही साल 2006-2011 के बीच वह केरल में विपक्ष के नेता भी रहे। वह केरल विधानसभा में सबसे लंबे समय तक रहने वाले विधायक भी थे। इसके अलावा ओमान चांडी एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं जिन्हें युनाइटेड नेशन ने पब्लिक सर्विस के लिए सम्मानित किया गया था। पिछले साल (18 जुलाई 2023) को केरल के 10वें मुख्यमंत्री ओमान चांडी का बेंगलुरू के चिन्मय मिशन अस्पताल में निधन हो गया था।  

Rahul Gandhi राहुल गाँधी को मिलेगा 'ओमन चांडी' पुरस्कार - 'Oommen Chandy' Award for 2024 announced

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
क्यों की जाती है परिक्रमा? क्या है कारण? - Why is parikrama done? What is the reason?  

क्यों की जाती है परिक्रमा? क्या है कारण? – Why is parikrama done? What is the reason?  

Next Post
लक्ष्मी सहगल - Laxmi Sehgal : पुण्यतिथि विशेष

लक्ष्मी सहगल – Laxmi Sehgal : पुण्यतिथि विशेष

Related Posts
Total
0
Share