हरिशंकर परसाई : पुण्यतिथि विशेष 10 अगस्त

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= हरिशंकर परसाई : पुण्यतिथि विशेष 10 अगस्त

हरिशंकर परसाईं हिंदी साहित्य के प्रथम व्यंगकार माने जातें हैं। आज 10 अगस्त उनकी पुण्यतिथि पर जानतें हैं उनके बारे में कुछ बातें। 

Harishankar Parsai : एक संक्षिप्त जीवन परिचय

पूरा नामहरिशंकर परसाई
जन्म22 अगस्त, 1922
जन्म भूमिजमानी गाँव, होशंगाबाद ज़िला, मध्य प्रदेश
मृत्यु10 अगस्त, 1995
मृत्यु स्थानजबलपुर, मध्य प्रदेश
कर्म भूमिभारत
कर्म-क्षेत्रलेखक और व्यंग्यकार
मुख्य रचनाएँ‘तब की बात और थी’, ‘बेईमानी की परत’, ‘भोलाराम का जीव’, ‘विकलांग श्रद्धा का दौरा’, ‘ज्वाला और जल’ आदि।
विषयसामाजिक
भाषाहिंदी
विद्यालय‘नागपुर विश्वविद्यालय’
शिक्षाएम.ए. (हिंदी)
पुरस्कार-उपाधि‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’, ‘शिक्षा सम्मान’, ‘शरद जोशी सम्मान’।
प्रसिद्धिव्यंग्यकार व रचनाकार
नागरिकताभारतीय
विधाएँनिबंध, कहानी, उपन्यास, संस्मरण

हरिशंकर परिसाई की रचनाएँ 

हरिशंकर परसाई : निबंध 

  • आवारा भीड़ के खतरे
  •  माटी कहे कुम्हार से
  • काग भगोड़ा
  • ठिठुरता हुआ गणतंत्र
  • प्रेमचंद के फटे जूते
  • तुलसीदास चंदन घिसे
  • भूत के पांव पीछे
  • बेमानी की परत

 परसाई : हास्य व्यंग 

  • विकलांग श्रद्धा का दौर
  • दो नाक वाले लोग
  • क्रांतिकारी की कथा
  • पवित्रता का दौर
  • पुलिस मंत्री का पुतला
  • वह जो आदमी है ना
  • नया साल
  • घायल बसंत
  • शर्म की बात पर ताली पीटना
  • भगत की गत
  • एक मध्यवर्गीय कुत्ता
  • सुदामा का चावल
  • कंधे श्रवण कुमार के
  • 10 दिन का अनशन

हरिशंकर परसाई : बाल कहानी

  • चूहा और मैं
  • चिट्ठी पत्री
  • मायाराम सुरजन
  • हरिशंकर परसाई की लघु कथाएं
  • अपना पराया
  • रसोईघर और पखाना
  • दानी चंदे का डर
  • यस सर
  • समझौता अश्लील

हरिशंकर परसाई : कहानी संग्रह  

  • हंसते हैं रोते हैं
  • जैसे उनके दिन फिरे
  • भोलाराम का जीव
  • दो नाक वाले लोग

हरिशंकर परसाई : उपन्यास  

  • रानी नागफनी की कहानी
  • तट की खोज
  • ज्वाला और जल

हरिशंकर परसाई : व्यंग संग्रह 

  • वैष्णव की फिसलन
  • दौड़ता हुआ गणतंत्र
  • विकलांग श्रद्धा का दौर 
Total
0
Shares
Previous Post
विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय दिल्ली में

विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय दिल्ली में

Next Post
वी. वी. गिरी : जयंती विशेष 10 अगस्त

वी. वी. गिरी : जयंती विशेष 10 अगस्त

Related Posts
Total
0
Share