आदमी ने ट्रक को टमाटर से लोड करने के लिए अपनाई निंजा तकनीक

आदमी ने ट्रक को टमाटर से लोड करने के लिए अपनाई निंजा तकनीक
image source : ndtv.com

अपने रोज़मर्रा के जीवन में व्यक्ति अपने काम को सही तरह से अंजाम देने के लिए और उसे जल्दी पूरा करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ खोज ही लेता है। इस जुगाड़ से उसकी मेहनत और समय दोनों ही बचता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब सुर्ख़ियों में है।
वीडियो को देखने पर यह समझ आता है कि यह वीडियो किसी स्थान के खेत का है। इस वीडियो में टमाटर के खेत में एक ट्रक खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस ट्रक को कुछ किसान लोड करते नज़र आ रहें हैं। लेकिन इनमें से एक व्यक्ति ऐसा है जो इस ट्रक को एक खास किस्म की निंजा तकनीक से लोड कर रहा है। यह व्यक्ति बाल्टी में टमाटर भरकर उन्हें ट्रक में उड़ेलता नज़र आ रहा है। ट्रक को टमाटर से लोड करने का यह नायाब तरीका ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इस वायरल वीडियो को एक खास कैप्शन भी दिया गया है – ‘पावर ऑफ अर्नोल्ड, ब्रेन ऑफ आइंस्टीन।’ आप यह जानकार हैरान रह जाएंगे कि अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। नेटिज़न्स ने उस व्यक्ति की तुलना रजनीकांत से भी की है और इस व्यक्ति के कौशल की तारीफ़ भी की है। इस छोटी सी क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किया गया है। इस क्लिप पर अनेक लोगों ने टिप्पणियाँ भी की हैं। एक उपभोक्ता ने तो इसे ‘सेंट्रिपिटल फाॅर्स’ की ताकत ही करार कर दिया।

Total
0
Shares
Previous Post
लाल भ‍िंडी या हरी भिंडी में क्‍या है अंतर? कीमत से लेकर इम्‍युन‍िटी बूस्‍टर

लाल भ‍िंडी या हरी भिंडी में क्‍या है अंतर? कीमत से लेकर इम्‍युन‍िटी बूस्‍टर

Next Post
बच्चे ने लिपस्टिक से बनाई कार पर ड्राइंग, वीडियो हुआ वायरल

बच्चे ने लिपस्टिक से बनाई कार पर ड्राइंग, वीडियो हुआ वायरल

Related Posts
Total
0
Share