क्या आपने कभी संस्कृत में मैच का हाल सुना है?

क्या आपने कभी संस्कृत में मैच का हाल सुना है?

वर्तमान में विश्व के तमाम हिस्सों में क्रिकेट का खुमार हावी है। हो भी क्यों ना। गुवाहाटी में टी 20 सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए टी 20,  विश्व कप,  आई पी एल केवल मैच ही नहीं अपितु महोत्सव है। क्रिकेट प्रेमी जहाँ एक  ओर मैच देखना पसंद करते हैं वहीं दूसरी ओर वह मैच की कमेंटरी से भी बेहद प्रभावित होते हैं। मैच में दर्शकों की रुचि बनाए रखने में कमेंटरी की भाषा एवं उस भाषा को बोलने के तरीके का विशेष योगदान है। भारत में आज अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा का प्रयोग कमेंटरी में सर्वाधिक होता है। आज क्षेत्रीय भाषाओं में भी क्रिकेट कमेंटरी का शुभारम्भ हो चुका है। लेकिन क्या आपने कभी संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंटरी सुनी है? यदि नहीं तो संस्कृत में क्रिक्रेट कमेंटरी के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर ज़रूर देखिए।

सोशल मीडिया पर संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंटरी का वायरल वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक सीमित स्थान पर कुछ लड़के गली क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में एक लड़का गली क्रिकेट की कमेंटरी संस्कृत भाषा में करता हुआ सुनाई दे रहा है। वही लड़का इस वीडियो को शूट भी कर रहा है। लड़का बड़ी ही आसानी से संस्कृत भाषा में कमेंटरी कर रहा है। साथ ही वह अपने आस पास खड़े लड़कों से भी संस्कृत में ही बात करता नज़र आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स चकित हैं।

इस वायरल वीडियो को लक्ष्मी नारायण बी एस नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है ‘संस्कृत और क्रिकेट’। वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोग देख चुकें हैं और 9 हज़ार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक उपभोगता ने लिखा ‘मैंने इससे पहले कभी संस्कृत में कमेंटरी नहीं सुनी है।’ एक उपभोगता ने तो हिदायत भी दे डाली ‘अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी संस्कृत क्रिकेट कमेंटरी की ज़रुरत है।’  बता दें कि संस्कृत में पिच को क्षिप्य,  बॉल  को  कन्दुकम,  छक्के को षठ्कर्म,  फील्डर को क्षेत्ररक्षक,  बॉलर को गेंदक नामों से अभिहित किया जाता है।

Total
0
Shares
Previous Post
जब फुकेत एयरपोर्ट पर गुलाब जामुन ले जाने से रोका गया…

जब फुकेत एयरपोर्ट पर गुलाब जामुन ले जाने से रोका गया…

Next Post
मैदान में साँप की एंट्री से थम गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला

मैदान में साँप की एंट्री से थम गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला

Related Posts
Total
0
Share