उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

उबर कैब सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी के पूरे सिस्टम को आज हैक कर लिया गया था. इस काम को 18 वर्षीय एक हैकर ने अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक मैसेज से उसमें करने उबर कंपनी के पूरे सिस्टम पर अपना कब्जा बना लिया था. एक्सपोर्ट ने बताया कि उबर कंपनी को एक तो कर लिया गया था. लेकिन इससे प्रभावित किसी भी तरह की संचालन व वाहनों को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि यह एक बहुत बड़ी बात है कि एक 18 वर्षीय छात्र ने इतनी बड़ी कंपनी को हैक कर लिया था. तो आइए जानते हैं कैसे और कब इस हैकर ने पूरी कंपनी को अपने हाथ में ले लिया था.

हैकर ने सर्विस सिस्टम को तो प्रभावित नहीं किया लेकिन कंपनी की इंटरनल कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित किया है. उबर कंपनी के प्रवक्ता ने हैकिंग का दावा करते हुए बताया कि हैकर ने साइबर सुरक्षा रीसर्चस और द न्यूयॉर्क टाइम्स को कुछ क्लाउड स्टोरेज , कोड रिपॉजिटरी को इमेल के जरिए भेजा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि हैकर ने उबर के कई अंदरूनी सिस्टम तक पहुंच बना ली थी।’

कंपनी ने बताया कि वह फिलहाल कानूनी प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संपर्क करके हैकर की जांच में जुटी हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी के एक कर्मचारी के स्कैल अकाउंट के साथ भी उसमें छेड़छाड़ की थी. इसके तहत ही है करने सभी कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा था और मैसेज देखते ही पूरा सिस्टम ठप हो गया.

कैसे हैक किया और क्यों

हैकर ने बताया कि उसने एक उबर कर्मचारी को मैसेज भेजकर पासवर्ड मांगा, जिसमें मैंने खुद को कॉर्पोरेट IT कर्मचारी बताया। पासवर्ड मिलते ही मुझे सिस्टम तक पहुंच मिल गई। हैकर ने दावा कि वह 18 साल का है, जो कई साल से साइबर सुरक्षा स्किल्स के तहत काम कर रहा है। उसने कहा, ‘मैंने बहुत आसानी से नेटवर्क को हैक कर लिया। कंपनी की साइबर सुरक्षा कमजोर थी।’ वहीं, हैकर ने खुद के एक मैसेज का दावा करते हुए उबर ड्राइवरों को अच्छा वेतन देने की भी मांग की।

Total
0
Shares
Previous Post
युवक के जान का दुश्मन बना सांप, एक ही जगह सांप ने काटा 5 बार, घर वाले हुए परेशान

युवक के जान का दुश्मन बना सांप, एक ही जगह सांप ने काटा 5 बार, घर वाले हुए परेशान

Next Post
जानिए किस शख्स ने धरती को बचाने के लिए अरबों की दौलत की दान, 2.39 खरब रुपए किया दान

जानिए किस शख्स ने धरती को बचाने के लिए अरबों की दौलत की दान, 2.39 खरब रुपए किया दान

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= प्रो० यशपाल - Prof. Yash Pal

प्रो० यशपाल – Prof. Yash Pal

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक, सचिव और नीति निर्माता – प्रो० यश पाल, ‘टर्निंग पॉइंट’ से मिली लोकप्रियता –…
Read More
Total
0
Share