ACC ने महिला T20 एशिया कप के फाइनल को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है। दरअसल 28 जुलाई को महिला T20 एशिया कप के फाइनल का मुकाबला खेला जाना है। पहले इस मुकाबले का समय शाम सात बजे था लेकिन एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल ने इसके समय में बदलाव किया है। अब यह मुकाबला 28 जुलाई को ही दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
वैसे तो इसके समय में बदलाव करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन भारत और श्रीलंका के बीच मेंस टीम के बीच भी मुकाबला होगा, जो शाम को सात बजे से खेला जाएगा। ऐसे में दोनों मुकाबले एक ही समय पर न हों इसके लिए ACC ने समय में परिवर्तन किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। इसके साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका, और बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। 26 जुलाई को मीफाइनल में पहला मुकाबला भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ होगा। उसी दिन सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे से खेला जायेगा।