AFG vs ENG CT 2025 Highlights: पहले वर्ल्ड कप, अब 16 महीने बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ा गुरूर

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwa9YAABYDw1hAAAAABJRU5ErkJggg== AFG vs ENG CT 2025 Highlights: पहले वर्ल्ड कप, अब 16 महीने बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ा गुरूर

 तारीख थी 15 अक्टूबर 2023, जगह: द‍िल्ली का अरुण जेटली स्टेड‍ियम, मौका था, इंग्लैंड और अफगान‍िस्तान के बीच वन-डे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला। उस मुकाबले में अफगान‍िस्तान से अपने से मजबूत कही जा रही है इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हराकर तब वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। यह जीत इस ल‍िहाज से भी अहम थी, क्योंकि उससे पहले अफगान‍िस्तान ने वर्ल्ड कप ह‍िस्ट्री में महज एक मुकाबला 2015 में स्कॉटलैंड के ख‍िलाफ जीता था।

दिल्ली के उस वनडे वनडे मुकाबले के बाद ऐसी ही पुनरावृत्त‍ि चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में देखने को मिली। जहां इंग्लैंड की टीम को 8 रनों से हराकर अफगानी टीम ने नॉकआउट (बाहर) कर दिया। ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अफगान‍िस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हरा दिया। यह हार इंग्लैंड की ODI में लगातार छठी हार रही।

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगान‍िस्तान की जीत के दो सबसे बड़े हीरो रहे। पहले इब्राह‍िम जादरान और दूसरे अजमतुल्लाह उमरजई। जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली। इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के भी शाम‍िल रहे। इसकी बदौलत अफगान‍िस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया।

बाद में गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, ज‍िन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके। इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए। अफगान‍िस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फ‍िर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।

https://twitter.com/ICC/status/1894799360166146396

वैसे ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं। जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है। अफगान‍िस्तान ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ अपने प‍िछले दोनों वनडे मैच जीते हैं।

दोनों देशों के बीच सबसे पहला मुकाबला ऑस्ट्रेल‍िया में खेले गए 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में 13 मार्च को हुआ था। तब इंग्लैंड ने स‍िडनी में हुए उस मुकाबले में अफगानों को 9 विकेट से रौंदा था। इसके बाद  18 जून 2019 को एक बार फिर वर्ल्ड कप में ही दोनों देश फिर से एक-दूसरे के सामने आए। जहां इंग्लैंड ने एक बार अफगानी टीम को 150 रनों से मसल दिया।

यानी एक बात तो साफ है कि ओवरऑल शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम अफगान‍िस्तान से भले ही जीत गई हो, लेकिन प‍िछले दो मुकाबलों में उसने अंग्रेजों का गुरूर जमींदोज कर द‍िया है। अफगानिस्तान के हेड कोच और पूर्व अंग्रेज ख‍िलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने भी मैच के बाद कहा कि चैम्प‍ियंस  ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराने के बाद कोई भी टीम अफगानिस्तान को “कभी भी” हल्के में नहीं लेगी।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
CAG Report on Liquor Scam पर दिल्ली कांग्रेस ने उठाए सवाल, रिपोर्ट पर PAC के गठन की मांग

CAG Report on Liquor Scam पर दिल्ली कांग्रेस ने उठाए सवाल, रिपोर्ट पर PAC के गठन की मांग

Next Post
23 July | Chandrashekhar Azad

चन्द्रशेखर आजाद – Chandra Shekhar Azad

Related Posts
Total
0
Share