इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के अभी तक सभी मैच जीते हैं और सेमीफ़ाइनल तक पहुंची है।
साल 2023 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अहमदाबाद में हराया था। इस साल ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी भारत को हरा कर खिताब जीता था।
हालांकि इस बार कई मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से नदारद हैं, लेकिन क्रिकेट के जानकारों को कहना है कि बावजूद इसके उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस मुक़ाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दी थी।
दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच पाकिस्तान के गद्दाफ़ी स्टेडियम में दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा।
टीम इंडिया में कौन-कौन धूरंधर
रोहित शर्मा की कप्तानी में आज दुबई की जमीन पर विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत के सामने आस्ट्रेलिया खड़ा है। आज स्टीव स्मिथ कप्तानी में सीन एबट, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस और स्पेंसर जॉनसन खेलने वाले हैं।
रोहित शर्मा-
मैं पहले बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी, दोनों के लिए तैयार था। यहां की विकेट हर बार अलग तरह से खेलती है। जब आप पसोपेश में होते हो, तो टॉस हारना बेहतर है। हमने यहां अब तक तीन मैच खेले हैं और जब भी खेले, कुछ ना कुछ अलग ज़रूर था। यहां चार-पांच पिच हैं और पिच बदलती रहती है। हर पिच अलग तरह की है।