भारत में एप्पल का दूसरा आधिकारिक स्टोर खुल चुका है। ग्राहकों के लिए यह स्टोर सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल ( Select City Walk) में खोला गया है। इस स्टोर का नाम एप्पल साकेत है और मुंबई में हाल ही में खुले एप्पल बी के सी स्टोर की तुलना में यह स्टोर छोटा है। लेकिन फिर भी यहाँ ग्राहक दूसरे ग्लोबल एप्पल स्टोर जैसा फील ले सकते हैं। यहाँ हम आपको इस स्टोर से जुड़ी कुछ रोचक बातें के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत में एप्पल का दूसरा आधिकारिक स्टोर
एप्पल बीकेसी के बाद एप्पल साकेत भारत में एप्पल का दूसरा आधिकारिक स्टोर है। भारत में एप्पल बी के सी स्टोर 18 अप्रैल 2023 को खोला गया था। इसके ठीक दो दिन बाद एप्पल साकेत स्टोर का उदगक्तान किया गया है।
एप्पल साकेत एप्पल बीकेसी से है छोटा
एप्पल बीकेसी स्टोर 20,000 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस स्टोर में दो फ्लोर बनाए गए हैं। जबकि एप्पल साकेत एक ही फ्लोर में बना है और इसका एरिया भी काफी कम है।
एप्पल साकेत नवीकरणीय ऊर्जा पर अधारित है
भारत में एप्पल साकेत में सभी ऑपरेशनस 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलते है। एप्पल साकेत स्टोर पूरी तरह से काकबों न्यूट्रल है।
70 कर्मचारी बोलते हैं 15 भाषाएं
एप्पल बी के से स्टोर में 70 कर्मचारी काम करते हैं जो भारत के 18 राज्यों से आए हैं। यह 70 कर्मचारी मिल जुल कर 15 भाषाएं बोल सकते हैं। इससे ग्राहक के साथ बात चीत करना और उसकी ज़रूरतों को खाना काफी आसान हो जाता है।
भारत में बनी है टेबल और दीवारें
साकेत में हाल ही में खुले एप्पल स्टोर में टेबलों और दीवारों का निर्माण सफेद ओक से किया गया है। इन्हे भारत में ही बनाया गया है। इससे एप्पल स्टोर की खूबसूरत और भी ज्यादा बड़ गई है।
एप्पल साकेत में है जीनियस बार
जीनियस बार कस्टमर केयर का एप्पल वर्ज़न है। जीनियस बार में ग्राहक रिजर्वेशन कराकर एक्सपर्ट के तकनीक और एप्पल डिवाइस से जुड़ी समस्या पर उचित सलाह ले सकते हैं। यहाँ ग्राहक एप्पल आई डी को रिकवर करने के साथ ही एप्पल केयर प्लान भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स है मौजूद
एप्पल साकेत स्टोर की खास बात यह है कि यहाँ आपको एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। आप यहाँ जी भर कर खरीदारी कर सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।