सर्दियों में स्विट्ज़रलैंड जैसी होती है हिमाचल की खूबसूरती

सर्दियों में स्विट्ज़रलैंड जैसी होती है हिमाचल की खूबसूरती
image source : images1.livehindustan.com

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहाँ प्रकृति के बेहतरीन नज़ारे आपको पूरी तरह से तरोताज़ा कर देती है। देवदार के जंगल, बर्फ से ढके पहाड़ और बहती नदी की आवाज़ आपके जीवन को रोमांच से भर देती है। अगर आप भी नेचर लवर है और कुछ समय के लिए प्राकृतिक शान्ति का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में हिमाचल घूमने ज़रूर जाना चाहिए। इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश में स्थित कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आप स्विट्ज़रलैंड का फील ले सकते हैं।

स्पीति वैली
स्पीति वैली में आकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप लद्दाख में आ गए हो। यहाँ चारो तरफ बर्फीले पहाड़ दिखाई देते हैं। ठण्ड के मौसम में यहाँ जमकर बर्फबारी होती है। भारी बर्फबारी होने की वजह से यह जगह सर्दियों के मौसम में कुछ दिनों के लिए बंद रहती है। इसलिए अगर आप इस जगह का दीदार करना चाहते हैं तो आपको यहाँ मार्च के महीने में घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए।

बिलिंग वैली
शहरी भीड़ भाड़ के शोर से यदि आप मुक्ति चाहते हैं और निर्मल शान्ति का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको बिलिंग वैली ज़रूर जाना चाहिए। सर्दियों में आप यहाँ बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के साथ ही मज़ेदार एक्टिविटीज का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। यहाँ आकर पर्यटक पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते हैं।

शिमला
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहाँ बर्फ से ढके ऊँचे पहाड़ों और देवदार के पेड़ों को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहाँ हर साल घूमने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं। यहाँ आने पर आप मॉल रोड, टोय ट्रैन का लुत्फ़ उठाना ना भूलें।

मनाली
मनाली हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहाँ बर्फबारी के साथ ही हरे भरे खेत, पहाड़, नदियाँ और फूलों के बाग पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यहाँ की खूबसूरती का दीदार यहाँ के मंदिरों से भी किया जा सकता है। सौलांग वैली पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
थोड़ी सी ज़मीन पर ये काम करने से होगी मोटी कमाई – Business Idea

बजट में मिडल क्लास को बड़ी राहत, 7 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स – Income Tax Slabs Budget 2023

Next Post
यहाँ स्थित है दुनिया का सबसे ऊँचा श्री कृष्ण मंदिर

यहाँ स्थित है दुनिया का सबसे ऊँचा श्री कृष्ण मंदिर

Related Posts
Total
0
Share