सूरजकुंड मेला 2024 : Surajkund Mela 

हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत 2 फरवरी से हुई है और यह 18 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में लोग यहां जाने का बेसब्री से प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सूरजकुंड मेला 2024 के बारे में विस्तार से - Surajkund Mela 2024 in Details in Hindi

तारीख2 फरवरी से 18 फरवरी तक
प्रवेश समयसुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
टिकट की कीमतसोमवार से शुक्रवार 120 रुपये , शनिवार और रविवार 180 रुपये
मुख्य आकर्षणक्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिल्प और परंपराओं का समृद्ध प्रदर्शन
कहां बुक करेंऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आप बुकिंग कर सकते हैं ( https://in.bookmyshow.com/national-capital-region-ncr/events/37th-surajkund-international-crafts-mela-2024/ET00384717)

सूरजकुंड मेला विवरण

सूरजकुंड मेला 2024 6

सूरजकुंड मेला 2024 में जाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको मेला टिकटों पर ध्यान देना चाहिए।

https://www.ultranewstv.com/entertainment/surajkund-mela-2024/