राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज़ काफी बदल गया है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रात भर बारिश होने की वजह से ठण्ड काफी बढ़ गई है। मौसम में नमी को महसूस किया जा सकता है। इसके अलावा सर्द हवाओं के चलने की वजह से ठिठुरन में इज़ाफ़ा हुआ है। देर रात मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करके यह जानकारी दी है कि राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी बारिश होने की संभावना (Rain Forecast) जताई जा रही है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) लगातार सक्रीय बना हुआ है। इसका असर मंगलवार तक रह सकता है। मौसम विभाग ने जन मानस को इन इलाकों में ना जाने की सलाह दी है।
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी समेत तमाम इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 2 घंटों के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ ही हवाओं की रफ़्तार में इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।
एक बार फिर लौट सकती है ठण्ड
आईएमडी का कहना है कि उत्तर भारत में बारिश होने की वजह से एक बार फिर ठण्ड महसूस की जा सकती है। हालांकि शीतलहर जैसे हालात बनने की कोई संभावना नहीं है। तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रीय होने की वजह से बारिश हो रही है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।