दिल्ली के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। हाल फिलहाल के दिनों में दिल्ली का मौसम काफी साफ़ है। इसके अलावा दिन भर धूप खिलने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है।
रविवार को इतना दर्ज किया गया तापमान
रविवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 98 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हवा में नमी का स्तर 37 से 88 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार कोभी मौसम के साफ़ रहने की संभावना जताई है।
दिल्ली की हवा रही 'खराब' श्रेणी में
वायु की गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 रहा। वहीं एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 173, गाजियाबाद का 185, ग्रेटर नोएडा का 190, गुरुग्राम का 231 और नोएडा का 170 रिकार्ड किया गया। सफर इंडिया के मौसम सम्बन्धी अनुमान के मुताबिक़ आज यानी सोमवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है।