भारत ही नहीं पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के केस में रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. बीते 5 दिनों से
लगातार दुनिया भर में 6 लाख में कैसे सामने आ रहे हैं. भारत में पहले से ज्यादा नए केस कोरोना के सामने आ
रहे हैं. यह फिर से दुनिया भर में एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि कोरोना का
ओमी क्रोम वेरिएंट पूरी दुनिया के ऊपर अभी भी हावी है. ओमी क्रोन का सब वैरीअंट BA. 5 तेजी से फैल रहा है.
जिसके कारण पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से इलाज करवा रहे मरीजों की
संख्या बढ़कर दो करोड़ के करीब हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है इसलिए है क्योंकि वैक्सीन
लगवाने के बाद भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है.
डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जुलाई से 8 अगस्त तक दुनिया भर में 1.75 लाख सैंपल्स की टेस्टिंग की गई
जिनमें से तकरीबन 99% ओमीक्रोन के सैंपल थे.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अब तक तकरीबन दुनिया भर में 59.71 करोड़ मामले सामने आए हैं. 64.59 लाख से
ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में हर दिन 6 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. राहत की
बात है कि 99% से ज्यादा मरीज है जिनके कम लक्षण है. लेकिन 44 हजार ऐसे मरीज हैं जो गंभीर रूप से
घायल है.
भारत में भी कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
कल पूरे देश में 9062 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली की तो बीते 24
घंटे में 917 नई मामले सामने आए हैं. बात करें महाराष्ट्र की तो 24 घंटे में 836 नए मामले सामने आए हैं और
मुंबई में 332 नए मामले.