भारतीय पर्यटक की मौत पर पुर्तगाली मंत्री ने पद छोड़ा, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwa9YAABYDw1hAAAAABJRU5ErkJggg== भारतीय पर्यटक की मौत पर पुर्तगाली मंत्री ने पद छोड़ा, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

पुर्तगाल घूमने गई एक गर्भवती भारतीय महिला की मौत के बाद वहां की स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है।
महिला डिलिवरी के लिए अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं होने से उन्हें दूसरी अस्पताल में
रेफर कर दिया गया था। बाद में महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस पर मचे हंगामे के बाद
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मार्टा टेमिडो ने त्यागपत्र सौंप दिया।

मार्टा टेमिडो ने आपातकालीन प्रसूति सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया था, क्योंकि डॉक्टर
और स्टाफ की संख्या कम थी। इसी वजह से 34 वर्षीय भारतीय महिला जब महिला प्रसूति केंद्र पहुंचीं तो उन्हें
जोखिम भरे हालात होने के बावजूद दूसरे अस्पताल में भेजना पड़ा। इसकी वजह से स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय की
तीखी आलोचना हो रही थी। हालांकि यह ऐसी पहली घटना नहीं थी। लोगों का कहना है कि मैटरनिटी यूनिट में
स्टाफ की कमी से पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई है। महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है।

तीखी आलोचना के बाद लिया इस्तीफा
पुर्तगाल सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि डॉक्टर टेमिडो ने यह समझ लिया है कि वो अब स्वास्थ्य मंत्री
बने रहने योग्य नहीं हैं। प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि महिला के निधन की वजह से ही उनका इस्तीफा
लिया गया है। देश की मैटरनिटी यूनिट में स्टाफ की कमी है और इसको लेकर सरकार का विरोध भी हो रहा है।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली में गर्मी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल

दिल्ली में गर्मी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल

Next Post
सितंबर में होने वाली व्रत और त्योहार, आइए जाने पूरी लिस्ट

सितंबर में होने वाली व्रत और त्योहार, आइए जाने पूरी लिस्ट

Total
0
Share