भारत के ये रेलवे स्टेशन किसी शाही महल से नहीं है कम

भारत के ये रेलवे स्टेशन किसी शाही महल से नहीं है कम

रेलवे से यात्रा करने की बात जब भी आती है तो अक्सर ध्यान रेलवे स्टेशनों की गंदगी की ओर जाता है। पटरी पर पड़ी गंदगी, प्लेटफार्म पर लेटे लोग और इधर – उधर फैला कचरा रेलवे स्टेशनों की कुछ ऐसी ही तस्वीर हमारे ज़हन में उभरती है। यह बात सच है कि अभी भी कुछ रेलवे स्टेशनों की हालत ऐसी ही है। लेकिन अब समय के बदलने के साथ ही स्वच्छता को तवज्जो दी जा रही है जिसकी वजह से कुछ रेलवे स्टेशनों की हालत में सुधार देखने को मिला है।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कुछ भारतीय रेलवे स्टेशनों का लुक बिलकुल एयरपोर्ट जैसा हो गया है। बेहतरीन इंफ्रास्‍टक्‍चर, यात्री के लिए फर्स्‍ट क्‍लास सुविधाएं, लाइटिंग की व्‍यवस्‍था और स्‍वच्‍छता जैसे तमाम मानकों पर भारत के पाँच रेलवे स्‍टेशन खरे उतरे हैं। यहाँ जाकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी एयरपोर्ट पर आ गए हों। आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले है जो दिखने में किसी शाही महल से कम नही है।

रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित इस रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे की शान कहना गलत नही होगा। पहले इसे हबीबगंज के नाम से जाना जाता था। लेकिन इसके रीडिवेलपमेंट के बाद इसके लुक के साथ इसका नाम भी बदल दिया गया है। यहाँ आप शॉपिंग के साथ फूड और सिनेमा का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस रेलवे स्टेशन को जर्मनी के हैडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर बनाया गया है। यह भारत का पहला आई ऐस ओ सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन लोगों को काफी आकर्षित करता है।

​गांधीनगर रेलवे स्‍टेशन

इस स्टेशन की कायापलट करने का काम जारी है। इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तबदील करने के लिए 180 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस स्टेशन की खासियतों को लेकर यह स्टेशन काफी चर्चा में है। इस रेलवे स्‍टेशन की सभी बिल्डिंग नेट जीरो एनर्जी बेस्‍ड बिल्डिंग होंगी। इस रेलवे स्टेशन में जल संचयन की व्यवस्था भी मौजूद। कुल मिलाकर यहाँ वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी विकसित देश के रेलवे स्टेशन में मौजूद होती हैं।

​विश्‍वरैया रेलवे स्‍टेशन​

​विश्‍वरैया रेलवे स्‍टेशन​ बेंगलुरु में स्थित है, जिसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तरह विकसित किया गया है। यहाँ आकर आपको एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी। साफ पानी के लिए यहाँ री साइकिलिंग यूनिट लगाई गई है। इस सेंट्रलाइज्ड एसी टर्मिनल को तैयार करने में 314 करोड़ रुपए की लागत आई है।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

यह भारत का सबसे मशहूर और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की तस्वीर भी जल्द ही बदलने वाली है। यहाँ कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, वेडिंग लाउंज, सिनेमा हॉल, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेशन के री डेवलपमेंट में 3 साल का समय लग सकता है।

​नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन

भारत के राजधानी दिल्ली में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जल्द ही हरा भरा दिखाई देगा। इसका मास्टर प्लान बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले दिनों में पार्किंग ,सौर ऊर्जा, जल संरक्षण जैसी सुविधाएं भी यहाँ मिलेंगी। इस टर्मिनल के निर्माण के लिए कुल 430 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। आज से दो से तीन साल में आपको इस रेलवे स्‍टेशन का नया रूप देखने को मिलेगा।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
How To Remove Plaque From Teeth : ये 5 देसी नुस्खे प्लाक की समस्या को करेंगे दूर

How To Remove Plaque From Teeth : ये 5 देसी नुस्खे प्लाक की समस्या को करेंगे दूर

Next Post
Glowing Skin : 5 चीज़ों को दही में मिलाकर लगाने से चमक उठेगा आपका चेहरा

Glowing Skin : 5 चीज़ों को दही में मिलाकर लगाने से चमक उठेगा आपका चेहरा

Related Posts
Total
0
Share