जालंधर में BJP नेता के घर में ब्लास्ट का पाक कनेक्शन! कौन है आतंकी पासिया?

जालंधर में BJP नेता के घर में ब्लास्ट का पाक कनेक्शन! कौन है आतंकी पासिया?

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर वाले घर पर सोमवार देर रात बड़ा धमाका हुआ. इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब इस हमले के तार ISI से जुड़ते दिख रहे हैं।

बब्बर खालसा के आतंकी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी ज़िम्मेदारी ली है। हैप्पी पर जनवरी में NIA ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस पोस्‍ट में पोस्ट में शहज़ाद भट्टी और ज़िशान अख़्तर का भी नाम है। पुलिस इस वायरल पोस्ट की जांच कर रही है।

कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ, उस समय वह अपने घर पर ही थे।

पिछले कुछ महीनों में पंजाब में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस थानों को भी निशाना बनाया गया है। अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले चार-पांच महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।

बिट्टू और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा कालिया के आवास गए। बिट्टू ने आरोप लगाया कि यह एक वरिष्ठ और हिंदू नेता के खिलाफ सुनियोजित साजिश लग रही है। कालिया के आवास पर हमला किया गया। बदमाशों ने उनके आवास पर ग्रेनेड फेंका। हम नक्सली इलाकों या श्रीनगर में ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते थे। ये अब पंजाब में हो रही हैं।

फॉरेंसिक टीम कर रही है बम धमाके की जांच

जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. कौर ने बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली. हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की है. हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे और घटना की आगे की जांच करेंगे. हमने इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है.

कौर ने बताया कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह हथगोले से किया गया विस्फोट था, कौर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और जो भी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि वह आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।⏹

हम आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़, समसामयिक घटनाएँ, राजनीतिक विश्लेषण और खास मनोरंजन सामग्री लेकर आते हैं। इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें बेहतर बनाएं, इस तरह की और जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv व्हाट्सअप कॉमिनयूनिटी से जुड़ें।
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC छत्तीसगढ़: 20 दिन में 16 आत्महत्या की कोशिश, पहुंची जांच टीम

छत्तीसगढ़: 20 दिन में 16 आत्महत्या की कोशिश, पहुंची जांच टीम

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC सऊदी अरब के लिए हुए रवाना पीएम मोदी, बताया एक्स पर...

सऊदी अरब के लिए हुए रवाना पीएम मोदी, बताया एक्स पर…

"तू बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा जाती है", दिल्ली की महिला जज को कोर्ट में किसने दी धमकी?

“तू बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा जाती है”, दिल्ली की महिला जज को कोर्ट में किसने दी धमकी?

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
हैदराबाद:  दिलसुखनगर बम विस्फोट मामले में दोषियों की मौत की सजा बरकरार, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

हैदराबाद:  दिलसुखनगर बम विस्फोट मामले में दोषियों की मौत की सजा बरकरार, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Next Post
मृत्यु के 2 साल बाद Whatsapp पर दिखा Online, परिवार के फूले हाथ-पांव, क्‍या थी वजह?

मृत्यु के 2 साल बाद Whatsapp पर दिखा Online, परिवार के फूले हाथ-पांव, क्‍या थी वजह?

Related Posts
Total
0
Share