वाराणसी: सामूहिक बलात्कार मामले में 3 गिरफ़्तारी

elWgAAAABJRU5ErkJggg== वाराणसी: सामूहिक बलात्कार मामले में 3 गिरफ़्तारी

एक तरफ तो भारत और भारतीय सरकार नए वाराणसी को देखने के लिए उल्लास से भारी हुई है, मगर दूसरी और उसी वाराणसी में सामूहिक बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं, हम मानते हैं कि नए वाराणसी के लिए देश और इंतज़ार कर सकता है, पहले इस देश में इस तरह के मामलों पर गौर किया जाए।

बताया जा रहा है की पीएम नरेंद्र मोदी ने विमान से उतरते ही इस मामले की जानकारी मौजूद अधिकारी से ली। साथ ही मामले पर जल्द कानूनी कार्यवाई करने को कहा है जिससे इस तरह के मामले फिर सामने न आयें।

29 मार्च से आज तक के मामले का पूरा विवरण:

29 मार्च, 2025

महिला राज विश्वकर्मा से एक होटल में मिली जिसने सबसे पहले उसका बलात्कार किया और विडिओ बनाया।
इसके बार महिला को पिशाच मोचन स्थित एक ‘हुक्का बार’ जहां महिला को बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई गई।

30 मार्च, 2025

जब महिला ने घर जाना चाहा तब राज, समीर, आयुष सिंह, और इनके साथियों ने महिला को डराया की अगर वह घर गई तो वे विडिओ को सोशल मीडिया पर डाल देंगे।
इसके बाद महिला का मोबाईल फोन ले लिया गया और इन लोगों ने महिला का बलात्कार किया,

31 मार्च, 2025

महिला को होटल से जाने नहीं दिया गया और लड़कों ने अपने बाकी दोस्तों को होटल रूम में बुलाया जिनके नाम हैं सुहैल, साजिद,अनमोल,दानिश, इमरान, शोइब, ज़ेब और ज़हीर।
जानकारी के अनुसार महिला इस पूरे मामले में ड्रग्स के नशे में रही है, इसी हालत में महिला ओ कॉन्टिनेन्टल कैफै ले जाया गया जहां के साथ यौन उत्पीड़न किया गया।

1 अप्रैल, 2025

महिला को दूसरे होटल ले जाया गया और दुर्व्यवहार किया गया, महिला को साजिद द्वारा होटल के बाहर फेंक दिया गया जिसके बाद इमरान द्वारा दूसरे होटल ले जाकर दुर्व्यवहार किया गया।

2 अप्रैल, 2025

राज अपने घर की छत पर फिर एक बार महिला के साथ बलात्कार की कोशिश करता है जहां महिला इसका विरोध है तो महिला को फिर नशे की हालत में अस्सी घाट पर छोड़ दिया जाता है।

3 अप्रैल, 2025

5-6 लड़कों ने चलती कार में जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया। दानिश और उसके दोस्तों ने इसके बाड़ फिर अपने दोस्तों के कमरे पर लेकर दुर्व्यवहर किया और महिला को चौकघाट पर छोड़ दिया गया।

4 अप्रैल, 2025 को महिला घर पहुंची, जिसके दो दिन बाद यानी 6 अप्रैल को परिवार द्वारा लालपुर थाने में FIR दर्ज कारवाई गई।⏹

हम आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़, समसामयिक घटनाएँ, राजनीतिक विश्लेषण और खास मनोरंजन सामग्री लेकर आते हैं। इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें बेहतर बनाएं, इस तरह की और जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv व्हाट्सअप कॉमिनयूनिटी से जुड़ें।
UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आ गया, प्रयागराज की शक्ति ने किया टॉप

UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आ गया, प्रयागराज की शक्ति ने किया टॉप

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC गुजरात में गिरा ट्रैनिंग प्लैन, एक की मौत!

गुजरात में गिरा ट्रैनिंग प्लैन, एक की मौत!

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC रामदेव बाबा ने फिर की पर टिप्पणी हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

रामदेव बाबा ने फिर की पर टिप्पणी हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
वक़्फ़ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा मामले में 110 गिरफ्तार, अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी

वक़्फ़ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा मामले में 110 गिरफ्तार, अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी

Next Post
UPI क्रैश अलर्ट: Paytm, GPay, PhonePe बंद, यूज़र्स को हो रही भारी परेशानी

UPI क्रैश अलर्ट: Paytm, GPay, PhonePe बंद, यूज़र्स को हो रही भारी परेशानी

Related Posts
Total
0
Share