भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।
सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥२॥

वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे ।
हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ॥३॥

एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥४॥

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति बारह ज्योतिर्लिंगों को समर्पित एक पवित्र मंत्र है। आमतौर पर बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम शामिल हैं। यह मंत्र 12 ज्योतिर्लिंगों के अस्तित्व का प्रमाण स्थापित करता है। ज्योतिर्लिंग को भगवान शिव का सबसे प्रतिष्ठित स्वयं-प्रकट लिंग अर्थात शिव का प्रतीक माना जाता है। प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का एक विशिष्ट महत्व है और हिंदू पौराणिक कथाओं की एक अनूठी कहानी से जुड़ा हुआ है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग

  1. सोमनाथ
    यह शिवलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थापित है।
  2. मल्लिकार्जुन
    मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थापित है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।
  3. महाकालेश्वर
    उज्जैन में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था।
  4. ओंकारेश्वर
    मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर पर्वतराज विंध्य की कठोर तपस्या से खुश होकर वरदान देने यहां प्रकट हुए थे शिवजी। जहां ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित हो गया।
  5. नागेश्वर
    गुजरात के दारूका वन के निकट स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग।
  6. बैद्यनाथ
    झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग।
  7. भीमाशंकर
    महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थापित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग।
  8. त्र्यंम्बकेश्वर
    नासिक (महाराष्ट्र) से 25 किलोमीटर दूर त्र्यंम्बकेश्वर में स्थापित ज्योतिर्लिंग।
  9. घुष्मेश्वर
    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के समीप वेसल गांव में स्थापित घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग।
  10. केदारनाथ
    हिमालय का दुर्गम केदारनाथ ज्योतिर्लिंग। उत्तराखंड में स्थित है।
  11. विश्वनाथ
    बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग।
  12. रामेश्वरम्‌
    त्रिचनापल्ली (मद्रास) समुद्र तट पर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग।
ज्योतिर्लिंग | Jyotirlingasस्थान | Placeराज्य | State
सोमनाथ – Somnathगिर सोमनाथगुजरात
नागेश्वर – Nageshwarदारुकावनमगुजरात
भीमाशंकर – Bhimashankarपुणेमहाराष्ट्र
त्र्यंबकेश्वर – Trimbakeshwarनासिकमहाराष्ट्र
घृष्णेश्वर – Grishneshwarऔरंगाबादमहाराष्ट्र
काशी विश्वनाथ – Kashi Vishwanathवाराणसीउत्तर प्रदेश
वैद्यनाथ – Vaidyanathदेवघरझारखंड
महाकालेश्वर – Mahakaleshwarउज्जैनमध्य प्रदेश
ओंकारेश्वर – Omkareshwarखंडवामध्य प्रदेश
केदारनाथ – Kedarnathकेदारनाथउत्तराखंड
रामेश्‍वरम – Rameshwaramरामेश्‍वरम द्वीपतमिलनाडु
मल्लिकार्जुन – Mallikarjunaश्रीशैलमआंध्र प्रदेश

भारत का पहला ज्योतिर्लिंग कौनसा है ?

सोमनाथ, गिर सोमनाथ गुजरात

ज्योतिर्लिंग का संबंध किस भगवान से है ?

भगवान शिव

भारत के किस राज्य में सबसे अधिक ज्योतिर्लिंग हैं ?

महाराष्ट्र : भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग , त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Previous Post
क्या है इगास बग्वाल (Egas Bagwal)?

क्या है इगास बग्वाल (Egas Bagwal)?

Next Post
Solar System

सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण 2024 – Solar And Lunar Eclipse 2024

Related Posts
Total
0
Share