फास्ट्रेक से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया टोल टैक्स कलेक्शन का नया प्लान

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= फास्ट्रेक से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया टोल टैक्स कलेक्शन का नया प्लान

भारत देश में जल्दी यात्रियों को फास्टैग से मिल जाएगी राहत. हाथी टोल प्लाजा भी काफी पुरानी चीज बनती जा
रही. दरअसल सरकार नेशनल हाईवे से टोल टैक्स हटाने का काम कर रही है. नेशनल हाईवे से टोल टैक्स हटाकर
ऑटोमेटिक गाड़ी प्लेट नंबर रीडर कैमरे से टोल टैक्स की वसूली करेगी. इस योजना पर काम तेजी से किया जा रहा
है. इस बात की जानकारी खुद सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री ने बात की जानकारी लोगों के साथ साझा की.

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तो टोल प्लाजा के फास्ट्रेक के जरिए टोल टैक्स काटा जा रहा है.
लेकिन जल्द ही ऑटोमेटिक नंबर प्लेट गाड़ी की नंबर प्लेट को रीड करेगा और साथ ही लोगों के बैंक अकाउंट से
टोल टैक्स कट जाएगा. इस योजना पर अभी काम जारी है.

सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि प्रोजेक्ट में पायलट रूम के जरिए काम जारी
है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए कानून संशोधन में भी विचार किया जाएगा. साथ ही
उन्होंने बताया कि टोल टैक्स वसूली में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर से ज्यादा समय नहीं लगेगा और यह सरकार
और यात्री दोनों के लिए लाभदायक रहेगा. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि इस पूरी योजना को लागू करने में
कई दिक्कते भी आ सकते हैं लेकिन उसका भी समाधान अच्छे से निकाला जाएगा.

देश में जहां टोल टैक्स की वसूली के लिए फास्ट ट्रैक का यूज किया जाता था. इसके काफी फायदेमंद थे, लेकिन
उसके साथ ही इसमें कई बड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

Total
0
Shares
Previous Post
यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना यात्रियों को पढ़ सकता है महंगा, 1 सितंबर से टोल टैक्स के दामों में होगी बढ़ोतरी

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना यात्रियों को पढ़ सकता है महंगा, 1 सितंबर से टोल टैक्स के दामों में होगी बढ़ोतरी

Next Post
रणबीर कपूर को आलिया भट्ट पर क्या हुआ मजाक पड़ा भारी, फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने आलिया से मांगी माफी

रणबीर कपूर को आलिया भट्ट पर क्या हुआ मजाक पड़ा भारी, फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने आलिया से मांगी माफी

Related Posts
Total
0
Share