मोबाइल फोन सेहत के लिए कितना है हानिकारक, जानने के लिए दिए गए स्टेप को करें फॉलो

मोबाइल फोन सेहत के लिए कितना है हानिकारक, जानने के लिए दिए गए स्टेप को करें फॉलो
Moblogon

जब हम कभी किसी नए फोन को खरीदने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले ग्राहक अपना बजट सेट करता है.
उसके बाद देखते हैं कि कौन सा फोन उनके बजट में है और कौन सा नहीं. उसके बाद हम बजट के अनुसार
शानदार कैमरा फर्स्ट क्लास प्रोफेसर दमदार बैटरी और अट्रैक्टिव डिजाइन जैसी चीजें देखते हैं और फिर फोन
खरीदने का प्लान बनाते हैं.

फोन खरीदने से पहले हम यह सारी चीजों को ध्यान रखते हैं कि हमें हमारे बजट में एक अच्छा फोन मिल जाए.
क्योंकि यह हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि कम खर्चे में अच्छी चीज यूज करें. लेकिन इन सभी
चीजों के बीच हम एक चीज को बहुत ज्यादा नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे हेल्थ से जुड़ी है और यह बहुत
ज्यादा महत्वपूर्ण की है. जिसका नाम है SAR वैल्यू. आइए जानते हैं क्या है ऐसे आज और यह क्यों हमारे हेल्थ
से जुड़ी हुई है.

क्या है SAR?

दरअसल, SAR वैल्यू मोबाइल से निकली हुई रेडिएशन को मापने के लिए मददगार है इससे यह भी पता चलता है
कि फोन से निकलने वाली रेडिएशन इंसान के हेल्प के लिए कितना खतरनाक है. इसके साथ ही पक्षी और
पर्यावरण के लिए भी एक बहुत बड़ा खतरा है. इस हानिकारक रेडिएशन को मापने के लिए फोन में SAR वैल्यू का
होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर मोबाइल फोन का SAR वैल्यू एक
दूसरे से अलग होता है.

किसी भी फोन से निकलने वाले रेडिएशन जो इंसान के शरीर के अंदर खींचता है. उसे SAR में मापा जाता है.
इससे लोगों को यह पता चलता है कि फोन इस्तेमाल करते समय हमारा शरीर कौन सी रेडिएशन को इतना ज्यादा
अपने अंदर खींचता है. मोबाइल फोन्स के लिए स्पेसिफिक SAR वैल्यू तय की गई है. आपकी जानकारी के लिए

बता दें की भारत में DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से
टिशू पर) की वैल्यू तय की है.

कैसे पता करें SAR वैल्यू

अगर आप अपने फोन पर SAR वैल्यू जानना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन से*#07# डायल करना पड़ेगा.
इस नंबर को डायल करते ही आपके डिस्प्ले पर SAR वैल्यू दिखाई देने लगेगी. इसके साथ ही आपको यह भी
पता चल जाएगा कि आपके फोन की हेड SAR वैल्यू और बॉडी SAR वैल्यू कितनी है.

Total
0
Shares
Previous Post
ध्यान दें अगर बैंक सत्यापन नहीं होने पर भी रुक सकता है रिफंड

ध्यान दें अगर बैंक सत्यापन नहीं होने पर भी रुक सकता है रिफंड

Next Post
ब्रिटिश सरकार से किस-किस ने ऊंचाई कोहिनूर लौटाने की मांग, कोहिनूर वापसी की कितनी है संभावना

ब्रिटिश सरकार से किस-किस ने ऊंचाई कोहिनूर लौटाने की मांग, कोहिनूर वापसी की कितनी है संभावना

Related Posts
Total
0
Share