मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Image Source: Zee News

कुछ दिन पहले दिल्ली समेत तमाम राज्यों में भारी बारिश हुई। इस झमाझम बारिश के थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली ही थी  कि  मौसम विभाग ने 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने को कहा है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल कि खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है , जिसका कई इलाको पर असर है। 

इन राज्यों में बरस सकते हैं बदरा

जम्मू और कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , दिल्ली और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों से मानसून विदा ले चुका है। इसके बावजूद भी 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच मौसम के तेवर बदल सकते है। 

आंध्र प्रदेश और यमन के तटीय इलाकों में 29 और 30 सितम्बर को भारी और हलकी बारिश होने की संभावना है।  इसके साथ ही आकाश में बिजली चमकने की भी संभावनाएं हैं।  इसके अलावा  तेलंगाना , रायलसीमा और कर्नाटक के आतंरिक हिस्सों में भी 29 और 30 सितम्बर को बारिश कि संभावना है। 

ओडिशा में 1 , 2 और 3 अक्टूबर को हलकी और तेज़ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 3 अक्टूबर को झारखंड में बदरा बरस सकते हैं।

गंगीय पश्चिम बंगाल में 2 और 3 अक्टूबर को बारिश हो सकती है।

बता दें कि २ और ३ अक्टूबर को असम , मेघालया, नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है।  

Total
0
Shares
Previous Post
प्रेमजी इन्वेस्ट स्लीप कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदना चाहता है

प्रेमजी इन्वेस्ट स्लीप कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदना चाहता है

Next Post
इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया है हैक

क्या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया है हैक? तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे करें अपने अकाउंट को रिकवर और रिपोर्ट

Related Posts
Total
0
Share