क्यों आती है पलकों के ऊपर सूजन? जानें इसके कारण और उपचार के तरीके

क्यों आती है पलकों के ऊपर सूजन? जानें इसके कारण और उपचार के तरीके
Image Source : hello sawashtha

आपकी पलके आंखों की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं क्योंकि आपकी पलकें आंखों में
गंदगी, धूल-मिट्टी और कोई कीड़ा गिरने से बचाती हैं। लेकिन कई बार आपकी आंखों की पलकें सूजन
की शिकार हो जाती हैं। वैसे तो ये एक बहुत ही कॉमन समस्या है जोकि कोई बीमारी नहीं है। लेकिन ये
स्थति किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकती है। आमतौर पर आपकी पलकें सूजन की चपेट में
एलर्जी, संक्रमण या चोट की वजह से होती है या फिर इसके कई मेडिकल रीजन्स भी हो सकते हैं। ऐसे
में आज हम आपको पलकों में सूजन होने की वजह और बचने के उपाय बताने जा रहे हैं, तो चलिए
जानते हैं-

इन वजह से सूजती हैं पलकें
पलक संक्रमण
एलर्जी
गुलाबी आंख
पलकों की तेल ग्रंथियों का बंद होना
दाद
सूजी हुई पलकों के लिए उपचार
आपकी आंख सॉकेट के आसपास संक्रमण

गर्म कपड़े से सिकाई करें
इसके लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें। फिर आप इसमें एक साफ सूती कपड़े को डुबोएं
और निचोड़कर अपनी पलकों पर लगा लें। ऐसा आपको दिन में दो बार करना है। इससे आपकी आंखों
की ग्रंथियों को बंद करने वाले तेल से भी निजात मिलती है। इसके साथ ही इससे आपको खुजली की
समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

आंखो में आई ड्रॉप डालें
अगर आप अपनी आंखों की नमी को बरकरार बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप कृत्रिम आँसू का
उपयोग करें। ये एंटीहिस्टामाइन ड्रॉप्स एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर
आपकी पलकें एलर्जी की वजह से सूज गई हैं, तो ये ड्रॉप्स आपके लिए सहायक होती हैं।

पलकों को पानी से अच्छे से धोएं
कई बार आपकी पलकों के ऊपर एक पपड़ी जैसी जमा हो जाती है जोकि आपको आंखों में खुजली और
सूजन का कारण बन जाती है। ऐसे में अगर आप किसी बेबी शैम्पू की मदद से अपनी पलकों को अच्छी
तरह से धो लें। इससे पलकें साफ हो जाती हैं और सूजन भी दूर हो जाती है।

Total
0
Shares
Previous Post
इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी

इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी

Next Post
पुरुषों ने किया बुर्के में गरबा

पुरुषों ने किया बुर्के में गरबा

Related Posts
Total
0
Share