इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी

इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी
pkbnews.com

मध्य प्रदेश के वन्य अभ्यारण्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ यात्री सड़क पार करते हुए बाघ  का वीडियो रिकॉर्ड करते और तसवीरें क्लिक करते नज़र आ रहे हैं। इन यात्रियों में से एक यात्री ने बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की।

अक्सर बाघ दिखने पर लोग घबरा जाते हैं। वह इतने भयभीत हो जाते है की जल्द से जल्द वहाँ से भागना चाहते हैं। वन्य जीव अभ्यारण्य में लोग अक्सर जानवरों को देखने जाते हैं। वहाँ जाकर लोग जंगल सफारी को भी खूब एन्जॉय करते है। लेकिन क्या अपने कभी सड़क पार करते बाघ का वीडियो बनाया है? या आपने कभी बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की है ? यदि नहीं तो फिर आपको इस खबर को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

यह  घटना है मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व की। यहाँ यात्रियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पार करते बाघ की वीडियो बनाई और उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। इस वीडियो को भारतीय वन्य सेना अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को अब तक 57,000 बार देखा जा चुका है।

यात्रियों द्वारा किया गया यह कृत्य बेहद घातक साबित हो सकता था क्योंकि बाघ यात्रियों के बेहद करीब था। इसके बावजूद भी यात्रियों ने पीछे हटना ज़रूरी नहीं समझा। शुशान नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है-

“याद रखिए यदि आप किसी बड़े मासांहारी जानवर को देखते हैं तो वह चाहता है कि आप उसे देखें। वह नहीं चाहता की कोई उसका पीछा करे। खतरा महसूस करते हुए बाघ आपको मौत के घात भी उतार सकता है। कृपया इस अजीब व्यवहार की सराहना ना करें।”

नेटिज़ेंस ने यात्रियों के इस व्यवहार की घोर निंदा की है। उन्होंने टिप्पणी अनुभाग में भी इसके खिलाफ लिखा है। “जब आपके पास वन्य जीव अभ्यारण्य से गुज़रने वाले राजमार्ग होते हैं तो एक बड़ी समस्या होती है। कभी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा है “इसलिए स्कूल स्तर पर गंभीर शिक्षण की ज़रूरत है।”  

Total
0
Shares
Previous Post
लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, सामने आया ये वीडियो

लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, सामने आया ये वीडियो

Next Post
क्यों आती है पलकों के ऊपर सूजन? जानें इसके कारण और उपचार के तरीके

क्यों आती है पलकों के ऊपर सूजन? जानें इसके कारण और उपचार के तरीके

Related Posts
Total
0
Share