आखिर क्यों दिखाई देते है सपनो में साँप ?

आखिर क्यों दिखाई देते है सपनो में साँप ?
image source : astrotalk.com

हम सब रात में सोते हुए अनेक प्रकार के सपने देखते हैं। हम हमारे सपनो में क्या देख पा रहे हैं अक्सर इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता। हालाँकि ऐसा कहा जाता है कि सपने आने के पीछे कई मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं। कुछ सपने ऐसे होते है जिनसे हमें राहत मिलती है और कुछ सपने ऐसे होते है जिन्हे देख कर हम बहुत डर जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अत्यधिक मानसिक तनाव होने के कारण भी हमें भयानक सपने आते है। कई बार हमें सपनो में साँप भी आते हैं। ऐसे में हम सुबह उठकर यह समझने में नाकाम होते हैं कि हमने जो कुछ भी अपने सपने में देखा आखिर वह हमारे वास्तविक जीवन से कैसे जुड़ा हुआ है। क्या आप भी ऐसे समस्याओं से झूझते हैं ? यदि हाँ, तो घबराई नहीं। इन सपनो का अर्थ स्वप्न शास्त्र में दिया गया है। तो चलिए समझने का प्रयास करते हैं कि हमारे सपनों में साँप क्यों आते हैं?
नाग – शिव शम्भू के गले का आभूषण
शास्त्रों के अनुसार सनातन धर्म में साँप भगवान शिव के गले में आभूषण के स्वरूप में विद्यमान है। यही कारण है कि सपने में साँप का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में शुभ समय का आगमन होने वाला है। आपको धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की भी संभावना है। हालाँकि कुछ खास परिस्थितियों में सपने में साँप का दिखना अशुभ माना जाता है। यह किसी विपत्ति के आगमन का संकेत भी हो सकता है।
इन साँपों का सपने में दिखना है अशुभ
स्वप्न शास्त्र में कहा गया है की यदि आपको सपने में साँप रास्ते से गुज़रता हुआ दिखाई दे तो यह अत्यंत शुभ संकेत है। इस तरह का स्वपन बहुत सकारात्मक प्रभाव वाला होता है। इस प्रकार के स्वप्न का अर्थ है कि आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहेगी। परन्तु यदि आपको सुनहरे रंग का साँप दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके पितृ आपसे नाराज़ हैं। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए घर में उनके नाम की पूजा ज़रूर करानी चाहिए। यदि आपको सपने में सफेद रंग का साँप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही धन वान होने वाले हो।
बेहद अशुभ है इस तरह के सपने दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपनो में बहुत सारे साँप एक साथ दिखाई देते हैं तो यह निकट भविष्य में कुछ गलत घटने का संकेत है। यदि आपको अपने सपने में मरा हुआ साँप दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कुंडली में राहु दोष है। इसलिए किसी अच्छे ज्योतिष की सलाह ले कर इसका निवारण करना बहुत आवश्यक है। आपके सपने में साँप यदि आपको डसते हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप आगामी भविष्य में गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।

अस्वीकरणीय – इस लेख में लिखित किसी भी बात की पुष्टि ultranewstv नहीं करता। यदि आप इस प्रकार की समस्या से झूझ रहे हैं तो इस समस्या के निवारण हेतु आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।

Total
0
Shares
Previous Post
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

Next Post
सावधान...SBI ने ग्राहकों को चेताया, एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, ऐसे बचें आप

सावधान…SBI ने ग्राहकों को चेताया, एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, ऐसे बचें आप

Related Posts
दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा, जिसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है, भारत में सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक…
Read More
Total
0
Share