शांतिप्रिय मुंडवाया सर कहा ‘तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ने इरादा रखती हूं।’

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAPBuq1QAAZuMHwMAAAAASUVORK5CYII= शांतिप्रिय मुंडवाया सर कहा 'तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ने इरादा रखती हूं।'

अक्षय कुमार की ‘सौगंध’ मूवी की हेरोइन शांतिप्रिय ने मुंडवाया अपना सर, उन्होंने 34 साल पहले साल 1991 में अक्षय कुमार स्टारर ‘सौगंध’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह शांतिप्रिया की भी पहली फिल्म थी। अब शांतिप्रिया ने अपना सिर मुंडवा लिया है और दिवंगत पति का ब्लेजर पहन तस्वीरें शेयर की हैं। शांतिप्रिया की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर मुंडवाने की वजह भी बताई है।

image 31 शांतिप्रिय मुंडवाया सर कहा 'तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ने इरादा रखती हूं।'

उन्हें बॉलीवुड में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 1994 में फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, इसी साल शांतिप्रिया ने 31 साल बाद एक तमिल फिल्म से वापसी की है, और अब सिर मुंडवाने को लेकर चर्चा में हैं।
मालूम हो कि एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने मलयालम, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

शांतिप्रिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं मुंडवाए सिर की तस्वीरें

शांतिप्रिया ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका गंजा सिर है और पति और एक्टर सिद्धार्थ रे का ब्राउन कलर का ब्लेजर पहना हुआ है। सिद्धार्थ की साल 2004 में मौत हो गई थी। अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर शांतिप्रिया ने लिखा, ‘हाल ही मैंने अपना सिर मुंडवाया, और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है। महिला होने के नाते हम अकसर जीवन में सीमाएं तय करते हैं, नियमों का पालन करते हैं और खुद को पिंजरे में बंद करके रखते हैं।’

‘मैंने खुद को आजाद कर लिया है’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस बदलाव के साथ मैंने खुद को आजाद कर लिया है, सीमाओं से मुक्त कर लिया है। मैं दुनिया द्वारा हमारे लिए तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ने इरादा रखती हूं।’

फैंस को नहीं आया ये स्टाइल पसंद

कई यूजर्स का कहना है कि लंबे बाल ही साउथ इंडियंस की खूबसूरती होती है, इसी क्रम में कई लोगों ने उनके इस स्टाइल को सराहा है तो बहुतों ने इसकी आलोचना की है। कुछ लोगों का मानना है की उन्होंने अपनी खूबसूरती को मार दिया है।

एक यूजर ने लिखा, ‘सॉरी मैम, लेकिन आपको ये नहीं करना चाहिए था।’ एक और कमेंट है, ‘ये क्या किया? आपने ऐसा सच में किया है? एक ने लिखा, ‘ये क्या हुआ आपको शांति जी?’ एक यूजर बोला, ‘अरे मैडम जी, ये क्या कर दिया?’ वहीं, अक्षय कुमार संग शांतिप्रिया के बॉन्ड की बात करें, तो एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अक्षय उन्हें इग्नोर करते थे। उन्होंने उनकी सांवली रंगत पर भी कमेंट किया था। ⏹

हम आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़, समसामयिक घटनाएँ, राजनीतिक विश्लेषण और खास मनोरंजन सामग्री लेकर आते हैं। इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें बेहतर बनाएं, इस तरह की और जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv व्हाट्सअप कॉमिनयूनिटी से जुड़ें।
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल क्या बोले मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल क्या बोले मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर?

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC बिहार चुनाव में गुजरात जाकर क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?

बिहार चुनाव में गुजरात जाकर क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?

जनरल आसिम मुनीर

पाकिस्तान आर्मी चीफ ने क्या कह दिया भारत के बारे में?

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Jyotiba Phule

ज्योतिबा फुले – Jyotiba Phule

Next Post
नेपाल को क्या चाहिए, संघवाद या राजशाही?

नेपाल को क्या चाहिए, संघवाद या राजशाही?

Related Posts
a collage of two men

क्या है Deepseek?

Deepseek के आने से हो रहा है अमेरिका की बड़ी-बड़ी कंपनियों Google, Microsoft, Nvidia को भारी नुकसान। चीनी…
Read More
Total
0
Share